ओंकारेश्वर दर्शन पर जा रहे हैं? ये 1 गलती पड़ सकती है भारी…जानिए ऑनलाइन बुकिंग और जरूरी नियम

ओंकारेश्वर दर्शन पर जा रहे हैं? ये 1 गलती पड़ सकती है भारी…जानिए ऑनलाइन बुकिंग और जरूरी नियम


Last Updated:

Omkareshwar Darshan Online Booking: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए अब ऑनलाइन टिकट और पूजन बुकिंग जरूरी हो गई है. भीड़ से बचें, दर्शन आसान बनाएं, जानिए वेबसाइट, फीस और सावधानियां.

हाइलाइट्स

  • सावन के महीने में ओंकारेश्वर में लगती श्रद्धालुओं की भीड़.
  • इसी को देखते हुए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा हुई शुरू.
  • टिकट पहले से बना लेने से आपको लाइन में नहीं लगना होगा.

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर मंदिर में सावन महीने में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इसी भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए अब ऑनलाइन टिकट और पूजन बुकिंग की सुविधा शुरू की गई है. अब घर बैठे आप शीघ्र दर्शन का टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग?

वेबसाइट: https://shriomkareswar.org

टिकट शुल्क: 300 (शीघ्र दर्शन)

पेमेंट करने के बाद SMS या ईमेल पर कंफर्मेशन मिलेगा

बुकिंग मोबाइल पर रखें या प्रिंट साथ लाएं

ऑनलाइन मिल रही हैं ये पूजन सेवाएं:

पंचामृत पूजन

लघु रुद्राभिषेक

जलाभिषेक

कालसर्प दोष निवारण

महामृत्युंजय जाप

नवग्रह शांति पूजन

धर्मशाला (विश्रामालय) बुकिंग

इन सभी सेवाओं को ई-आराधना पोर्टल से बुक किया जा सकता है, ताकि आप अपने समय पर पहुंचकर बिना भागदौड़ के पूजन कर सकें.

अब तक कितनी बुकिंग हो चुकी है?

1.45 लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं ऑनलाइन टिकट बुक

427 बार जलाभिषेक

74 बार पंचामृत पूजन

129 श्रद्धालुओं ने विश्रामालय बुक किया

यात्रा से पहले इन बातों का रखें ध्यान:

बुकिंग स्लॉट से कुछ मिनट पहले पहुंचें

मोबाइल या प्रिंटेड टिकट साथ रखें

सावन, सोमवार या शिवरात्रि जैसे खास दिनों में विशेष व्यवस्था होती है

साफ-सफाई और कोविड से जुड़े नियमों का पालन करें (यदि लागू हो)

ऑनलाइन दर्शन की यह व्यवस्था भक्तों की सुविधा के लिए एक आधुनिक कदम है. इससे ना सिर्फ भीड़भाड़ से राहत मिलती है, बल्कि आस्था को बिना बाधा के अनुभव करने का अवसर मिलता है. आप भी इस सावन, भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन के लिए निकलें लेकिन पहले ऑनलाइन बुकिंग ज़रूर कर लें!

homemadhya-pradesh

ओंकारेश्वर दर्शन पर जा रहे हैं? ये 1 गलती पड़ सकती है भारी…जानिए जरूरी नियम



Source link