कटनी में बारिश से सब्जियों के दाम 3 गुना बढ़े: मंडियों में आवक घटी, मशरूम 1400 रुपए किलो तक पहुंचा – Katni News

कटनी में बारिश से सब्जियों के दाम 3 गुना बढ़े:  मंडियों में आवक घटी, मशरूम 1400 रुपए किलो तक पहुंचा – Katni News


सब्जियों के दाम 3 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं।

कटनी में मानसून की बारिश से खेतों से मंडियों तक सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। बारिश से सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं। कटनी जिले की थोक सब्जी मंडी में मांग के मुकाबले आपूर्ति बेहद कम हो रही है।

.

व्यापारी अर्पित अग्रवाल ने बताया कि राज्य की 75% सब्जी कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और राजस्थान जैसे राज्यों से आती है। लेकिन बारिश के कारण ट्रांसपोर्ट बाधित है, जिससे मंडी में माल नहीं पहुंच पा रहा।

स्थानीय स्तर पर भी बारिश से सब्जियों का उत्पादन प्रभावित

बारिश ने स्थानीय उत्पादन को भी प्रभावित किया है। फिलहाल मंडी में केवल 20 से 25% सब्जी ही स्थानीय स्तर पर मिल पा रही है। बाकी की आपूर्ति पर राज्य से बाहर का निर्भरता बनी हुई है।

बारिश से सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई है।

सब्जियों के दाम में तेजी से हो रही बढ़ोतरी

मंडी में मशरूम का थोक दाम 1200 से 1400 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। यह सामान्य दिनों में 400-500 रुपए में मिलता था। टमाटर, मिर्ची, भिंडी, फूलगोभी और लौकी जैसी आम सब्जियां भी 2 से 3 गुना महंगी हो चुकी हैं।

व्यापारियों का कहना है कि जुलाई महीने तक राहत की संभावना बेहद कम है। अगस्त में मौसम सामान्य हुआ तो दाम भी धीरे-धीरे नीचे आ सकते हैं।



Source link