क्यों बिठा रखा है, प्लेइंग XI में जगह कब मिलेगी ? पूर्व कप्तान ने गंभीर सवाल

क्यों बिठा रखा है, प्लेइंग XI में जगह कब मिलेगी ? पूर्व कप्तान ने गंभीर सवाल


Last Updated:

Ind vs Eng 4th Test Michael Clarke wants Kuldeep Yadav: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्स ने स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दिए जाने की वकालत की है.

कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह देने की माइकल क्लार्क ने की मांग

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हार के तीन दिन बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. तीसरा टेस्ट हारने के बाद भारत के लिए अगला मुकाबला करो या मरो का हो चुका है. एक हार और सीरीज जीतने का सपना टूट जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत 1-2 से पीछे है. ये 3-0 हो सकता था अगर भारत ने आखिरी पलों को नहीं गंवाया होता. अब तक खेले गए 45 सेशन में से कम से कम 35 सेशन में भारत ने जीत हासिल की है लेकिन बढ़त मेजबान इंग्लैंड को मिली है.

सीरीज के चौथे टेस्ट में मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को कुछ कदम उठाने होंगे. अगला टेस्ट बुधवार को मैनचेस्टर में शुरू हो रहा है और भारत सबसे पहले अपनी प्लेइंग इलेवन पर ध्यान देना चाहेगा. उम्मीद है कि करुण नायर ने इस दौरे का आखिरी टेस्ट खेल लिया है.

गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के फैसले का सम्मान किया.
नायर भारत के टॉप आर्डर में एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है. वे साई सुदर्शन या अभिमन्यु ईश्वरन के लिए जगह छोड़ सकते हैं. नायर का बाहर होना लगभग तय है, लेकिन एक बदलाव जो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क देखना चाहते हैं, वह है कुलदीप यादव को लाना. ऑस्ट्रेलियाई 2015 विश्व कप विजेता कप्तान ने रविंद्र जडेजा की भी बहुत प्रशंसा की, लेकिन दूसरे छोर पर समर्थन की कमी पर अफसोस जताया.

उन्होंने Beyond23 पॉडकास्ट पर कहा, ‘मैंने इसे खुलकर कहा है…भारत अपना सिर ऊंचा रख सकता है, खासकर जडेजा लेकिन फिर भी बदलाव जरूरी है. मैं अभी भी कुलदीप यादव को उस इलेवन में देखना चाहूंगा. उसे लाओ. अब मुझे नहीं पता कैसे. वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की और उपयोगी रन भी बनाए. जडेजा की बल्लेबाजी शानदार रही है. उन्होंने कई मौकों पर भारत को बचाया है, भारत को कई मैच जिताए हैं. मुझे लगता है कि अगर किसी ने दूसरे छोर को संभाला होता और आउट नहीं होता, तो वह जीत दिला देते. मुझे उनके लिए दुख हुआ. मुझे भारत के लिए भी दुख हुआ. ऐसे खेलों में आप दुखी होते हैं.”

बाएं हाथ के कलाई स्पिनर ने अभी तक इस सीरीज में हिस्सा नहीं लिया है, जो थोड़ा अजीब है क्योंकि वह टीम में भारत के एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं. भारत ने रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है ताकि बल्लेबाजी की गहराई हो. लेकिन वे कितने समय तक इस रणनीति पर टिके रह सकते हैं और कुलदीप को बाहर रख सकते हैं. क्लार्क का मानना है कि अब कुलदीप को खेल में लाना मुश्किल हो सकता है क्योंकि वाशिंगटन सुंदर ने 40 रन बनाए और चार विकेट लिए. भारत क्या करेगा?

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

क्यों बिठा रखा है, प्लेइंग XI में जगह कब मिलेगी ? पूर्व कप्तान ने गंभीर सवाल



Source link