IND vs ENG: शुभमन गिल जब से टेस्ट क्रिकट में नंबर-4 बल्लेबाजी पोजीशन पर शिफ्ट हुए हैं, तभी से भारतीय टीम नंबर-3 के बेहतर बल्लेबाज को लगातार तलाश रही है. साई सुदर्शन और करूण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर आजमाया गया है, जिसमें वह बुरी तरह नाकाम साबित हुए हैं. साई सुदर्शन नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे. साई सुदर्शन 0 और 30 रन बनाकर आउट हो गए.
भारतीय टेस्ट टीम में ये बल्लेबाज है नंबर-3 का असली दावेदार
करूण नायर का भी यही हाल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान करूण नायर अभी तक 6 पारियों में 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन के स्कोर ही बना पाए हैं. करूण नायर के फ्लॉप होने से इस सीरीज में अभी तक भारत की बैटिंग लाइनअप में उथल-पुथल देखने को मिली है. खराब प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड दौरे पर ही करूण नायर का टेस्ट करियर खत्म हो सकता है. कुल मिलाकर भारत को टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 का बेहतरीन बल्लेबाज अभी तक नहीं मिल पाया है. एक विस्फोटक बल्लेबाज ऐसा है, जो भारतीय टेस्ट टीम की इस समस्या को हल कर सकता है. वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे बेस्ट नंबर-3 बल्लेबाज साबित हो सकता है.
भारत का खतरनाक बल्लेबाज
भारत के इस खूंखार बल्लेबाज की बैटिंग देख विरोधी टीम के गेंदबाज भी मानों रहम की भीख मांगने लगते हैं. टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल भारत के बेस्ट नंबर-3 बल्लेबाज साबित होंगे. ध्रुव जुरेल एक तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में मैच जिताऊ पारी खेलने की क्षमता रखते हैं. ध्रुव जुरेल एक माहिर विकेटकीपर भी हैं, जो जरूरत के हिसाब से टीम इंडिया को ये ऑप्शन प्रदान करते हैं. ध्रुव जुरेल लंबी रेस के घोड़े हैं. जब वह एक बार क्रीज पर टिक जाएं, तो फिर वह बड़ी पारी खेलते हैं. इस बात का सबूत पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया रांची टेस्ट मैच है.
महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाई
ध्रुव जुरेल ने पिछले साल फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 90 रन बनाकर भारत को मैच हारने वाली सिचुएशन से निकाला था. ध्रुव जुरेल जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो टीम इंडिया के 161 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद ध्रुव जुरेल ने 149 गेंदों पर 90 रन बनाए. ध्रुव जुरेल की पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. भारत ने ये मैच ध्रुव जुरेल की वजह से 5 विकेट से जीता था. ध्रुव जुरेल को इसके लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला था. ध्रुव जुरेल ने रांची टेस्ट में अपनी जुझारू बल्लेबाजी से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाई थी.
मुश्किल हालात में दबाव झेलने का टैलेंट
ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं. ध्रुव जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में 1 अर्धशतक लगाया है. टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल का बेस्ट स्कोर 90 रन है. ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग भी करते हैं. ध्रुव जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे 8 शिकार किए हैं. टेस्ट मैच के दौरान किसी भी मुश्किल हालात में और दबाव के बावजूद विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल बड़े-बड़े शॉट लगाने का टैलेंट रखते हैं. टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल की तकनीक और टेम्परामेंट बेहतरीन है.