Last Updated:
Ashish Dubey Viral Video: जबलपुर सांसद आशीष दुबे का खेत में पैडी ट्रांसप्लांटर से धान रोपते हुए वीडियो वायरल, किसानों को सब्सिडी पर मिल रही है आधुनिक मशीन. जानिए कैसे करें आवेदन.
हाइलाइट्स
- आशीष दुबे का खेत में धान रोपते वीडियो वायरल
- पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से धान की रोपाई
- किसानों को मशीन पर 5 लाख की सब्सिडी
दरअसल जबलपुर के सांसद आशीष दुबे पाटन के एक गांव में निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां नेताजी को पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन दिखाई दी. जहां किसान धान की रोपाई कर रहे थे. फिर क्या था…नेताजी ने भी मशीन की स्टेरिंग संभाली और धान रोपना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान नेताजी ने मशीन में अधिकारियों को भी बैठा लिया. जहां अधिकारी भी थोड़ी देर के लिए सन्न दिखाई दिए.
एड ट्रांसप्लांटर मशीन ऐसी आधुनिक तकनीक की मशीन है. जिससे किसानों का समय के साथ ही मेहनत बचती है. जबकि मजदूरों पर भी आश्रित नहीं होना पड़ता. इस मशीन से एक एकड़ में रोपाई करने में सिर्फ 15 से 16 सौ रूपए का खर्च आता है. जहां मशीन एक दिन में 8 एकड़ खेत की रोपाई कर सकती है. करीब 14 लाख रुपए की इस मशीन को खरीदने पर कृषि विभाग किसानों को 5 लाख रुपए की सब्सिडी भी देती है.
मशीन के लिए इस तरह किया जा सकता है आवेदन
उपसंचालक कृषि एस के निगम और डॉ इंदिरा त्रिपाठी ने बताया मजदूरों का मिलना सबसे बड़ी समस्या होती है. जो खेत में काम नहीं करते. ऐसे में यह मशीन काफी कारगर साबित हो रही है. जबलपुर जिले में करीब 65 पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन उपलब्ध है. जिसमें किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है. जहां किसान खतौनी b1 की प्रति, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेज लाकर आवेदन कर सकते हैं और सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं.