SP अंकित सोनी ने तबादला सूची जारी की है।
गुना SP ने गुरुवार देर रात 121 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। इनमें SI, ASI, प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं। पुलिसलाइन से 55 पुलिसकर्मियों को थानों में भेजा गया है। वहीं 11 पुलिसकर्मियों को लाइन भेजा गया है।
.
बता दें कि, गुरुवार देर रात SP अंकित सोनी ने तबादला सूची जारी की। इस फेरबदल में 11 एसआई, 20 एएसआई, 33 प्रधान आरक्षक और 57 आरक्षकों की नवीन पदस्थापना की गई है। वहीं लंबे समय से लाइन में रहे पुलिसकर्मियों को थानों में भेजा गया है।
इसमें SI चंचल तिवारी को कैंट थाने से कोतवाली भेजा गया है। वहीं अंजली गुप्ता को कोतवाली से मधुसूदनगढ़, हेमेंद्र राजपूत को पुलिस लाइन से जामनेर, मोना राय को लाइन से आरोन, राहुल शर्मा और रसना राजावत को लाइन से कैंट भेजा गया है।
इसी तरह पंकज कुशवाह को जामनेर से आरोन, प्रेमपाल सिंह को लाइन से राघौगढ़, कांति प्रसाद दिवाकर को लाइन से राघौगढ़ और महेश सिकरवार को लाइन से मधुसूदनगढ़ थाना भेजा गया है। ऋतु शर्म को विशेष शाखा का प्रभारी बनाया गया है।
कैंट थाने की पूरी टीम बदली
गतबादला सूची में कैंट थाने के आरक्षकों की पूरी टीम को बदला गया है। कैंट थाने से नौ आरक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। इसमें रानी रघुवंशी को उकावद चौकी, नीलेश रघुवंशी को मधुसुदनगढ़ थाना, नवदीप अग्रवाल को सिरसी थाना, संजय जात को फतेहगढ़ थाना, राजकुमार रघुवंशी को जामनेर थाना, धीरेंद्र गुर्जर को पुलिस लाइन भेजा गया है। यह वही टीम है जिसने पिछले वर्ष हनुमान टेकरी पर हुई डकैती का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
देखें पूरी लिस्ट
SI की ट्रांसफर सूची।

ASI की ट्रांसफर लिस्ट।

प्रधान आरक्षकों की तबादला सूची।

आरक्षकों की तबादला सूची।

आरक्षकों की तबादला सूची।
।।।।
।।।।