​​​​​​​गूगल पर वॉशिंग मशीन रिपेयर सर्च किया: चार खातों से कट गए 1.47 लाख रुपए, चंदेरी में युवक से ऑनलाइन ठगी – Ashoknagar News

​​​​​​​गूगल पर वॉशिंग मशीन रिपेयर सर्च किया:  चार खातों से कट गए 1.47 लाख रुपए, चंदेरी में युवक से ऑनलाइन ठगी – Ashoknagar News



अशोकनगर के चंदेरी में गूगल पर वॉशिंग मशीन रिपेयर का नंबर सर्च करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। चंदेरी के रहने वाले महेंद्र कोली के चार बैंक खातों से कुल ₹1.47 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। आरोपी ने व्हाट्सएप लिंक भेजकर मोबाइल हैंग कराया और धीरे-धीरे बैंक

.

पीड़ित महेंद्र कोली (41) ने 17 जुलाई को चंदेरी थाने में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि वॉशिंग मशीन रिपेयर कराने के लिए उन्होंने गूगल पर टोल फ्री नंबर सर्च किया। सर्च के बाद एक फर्जी नंबर मिला, जिस पर कॉल करने पर आरोपी ने व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और उसमें पता भरने को कहा।

लिंक क्लिक करते ही मोबाइल हैंग हुआ महेंद्र कोली ने बताया कि लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैंग हो गया। इसके बाद आरोपी ने व्हाट्सएप पर दो UPI क्यूआर कोड भेजे और दो रुपये भेजने को कहा। पेमेंट फेल होने पर आरोपी ने एक अन्य नंबर पर दो रुपये भेजने के लिए कहा। कोली ने यह राशि अपनी माता कांति बाई के बैंक खाते से ट्रांसफर की। इसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल से बैक-टू-बैक ट्रांजेक्शन शुरू हो गए।

चार खातों से 1.47 लाख रुपए निकाले

SBI के पहले खाते से ₹19,000, दूसरे खाते से ₹94,000, तीसरे खाते से ₹34,000 और BOI के खाते से 2 रुपए। कुल 1,47,002 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज किया पीड़ित ने बैंक ट्रांजेक्शन और व्हाट्सएप चैट की डिटेल पुलिस को सौंपी है। चंदेरी थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ धारा 318(4) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है।

पुलिस की अपील- अनजान लिंक या कॉल से बचें

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गूगल पर बिना जांचे-सत्यापित नंबरों पर कॉल न करें, किसी भी अनजान लिंक या कॉल पर भरोसा न करें और किसी के साथ बैंक या यूपीआई से जुड़ी जानकारी साझा न करें।



Source link