ग्राम पंचायत बरखेड़ी बाजार के सचिव तोमर को किया निलंबित – Ujjain News

ग्राम पंचायत बरखेड़ी बाजार के सचिव तोमर को किया निलंबित – Ujjain News


महिदपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बरखेड़ी बाजार के सचिव जालमसिंह तोमर को निलंबित किया है। जिला पंचायत सीईओ ने तोमर पर ये कार्रवाई द​ायित्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही पर की है।

.

ग्राम पंचायत बरखेड़ी बाजार के सरपंच गोपाल सिंह ने सचिव तोमर की शिकायत जनसुनवाई में और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को की थी। इसकी जांच के बाद जनपद के सीईओ ने प्रतिवेदन में स्पष्ट किया कि सचिव तोमर ग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं रहते थे। 7, 14 और 15 अप्रैल को उन्होंने ग्रामसभाओं का आयोजन भी नहीं करवाया।

यहीं नहीं 24 अप्रैल को पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी सचिव द्वारा नहीं करवाया गया। न ही जल गंगा संवर्धन अभियान के काम करवाए गए। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों में भी सचिव ने रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में 27 जून को सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसका जवाब भी संतोषजनक नहीं पाया गया। उक्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला पंचायत सीईओ ने सचिव को निलंबित करने की कार्रवाई की।

नागगुराड़िया के पंचायत सचिव शर्मा पर भी कार्रवाई सीईओ जयती सिंह द्वारा महिदपुर तहसील के ग्राम पंचायत नागगुराड़िया के सचिव राकेश शर्मा को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने और वित्तीय अनियमितता, उदासीनता के कारण निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में शर्मा का कार्यक्षेत्र मुख्यालय जनपद पंचायत महिदपुर रहेगा व इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी।



Source link