छतरपुर में 48 घंटे से लगातार बारिश: कई गांवों का संपर्क टूटा, नदी-नालों में उफान; स्कूलों में छुट्टी घोषित, 8 इंच बारिश की चेतावनी – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में 48 घंटे से लगातार बारिश:  कई गांवों का संपर्क टूटा, नदी-नालों में उफान; स्कूलों में छुट्टी घोषित, 8 इंच बारिश की चेतावनी – Chhatarpur (MP) News



कुटनी डैम में पानी की आवक बढ़ने के कारण आज 3 गेट खोले जाएंगे।

छतरपुर में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले में कई गांवों का संपर्क टूट गया है। नदी-नालों में उफान आ गया है और तालाब ओवरफ्लो हो रहे हैं।

.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। किशोर सागर तालाब के पास शिक्षा विभाग के सामने स्थित घरों में पानी भर गया है। यहां दोपहिया और चारपहिया वाहनों के डूबने की वीडियो सामने आई हैं।

कटनी नदी का जलस्तर 5-7 फीट तक बढ़ने की संभावना देर रात छतरपुर के कलेक्टर बंगले के पास एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। कुटनी डैम में पानी की आवक बढ़ने के कारण आज 3 गेट खोले जाएंगे। इससे नदी में 50 घन मीटर प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जाएगा और कटनी नदी का जलस्तर 5 से 7 फीट तक बढ़ने की संभावना है।

छतरपुर में 8 इंच बारिश की चेतावनी 17 जुलाई को धसान नदी में जलस्तर बढ़ने से बानसूजारा बांध के 3 गेट रात 11 बजे खोले गए। इससे 180 घन मीटर प्रति सेकेंड पानी छोड़ा गया है और नदी का जलस्तर 5 से 8 फीट तक बढ़ने की आशंका है। भोपाल के डिप्टी रिलीफ कमिश्नर ने वायरलेस संदेश जारी कर छतरपुर जिले में 204.5 मिमी(8 इंच) बारिश होने की चेतावनी दी है।



Source link