छिंदवाड़ा में थमी मानसून की रफ्तार, किसान परेशान: 24 घंटों में हुई 0.6 मिमी औसत वर्षा; तेज धूप और उमस ने बढ़ाई परेशानी – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में थमी मानसून की रफ्तार, किसान परेशान:  24 घंटों में हुई 0.6 मिमी औसत वर्षा; तेज धूप और उमस ने बढ़ाई परेशानी – Chhindwara News


छिंदवाड़ा जिले में मानसून की गति धीमी पड़ गई है। बीते 24 घंटों में जिले में मात्र 0.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। भू-अभिलेख विभाग के अनुसार, इस दौरान केवल चौरई तहसील में 51.2 मिमी, जुन्नारदेव में 2.6 मिमी और उमरेठ में 0.4 मिमी वर्षा हुई, जबकि अधिकांश

.

जिले में 1 जून से 17 जुलाई तक कुल 439.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की 323.2 मिमी से अधिक है। हालांकि, जिले की सामान्य औसत वर्षा 1059 मिमी है। तहसीलवार आंकड़ों में हर्रई में सर्वाधिक 666.7 मिमी, अमरवाड़ा में 527.6 मिमी और उमरेठ में 510 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

बारिश की बूंदों के बाद ऐसा नजर आया शहर

तेज धूप और उमस से लोग परेशान

बारिश की कमी के चलते तापमान में भी वृद्धि देखी गई है। 17 जुलाई को अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री और न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले दिन के 32.4 डिग्री और 24.1 डिग्री से अधिक था। तेज धूप और उमस ने जनजीवन को प्रभावित किया है।

बारिश की धीमी गति से किसान चिंतित

जुलाई के मध्य में मानसून की धीमी गति किसानों के लिए चिंता का विषय बन गई है। हालांकि मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी दिनों में मानसून के पुनः सक्रिय होने की संभावना है। प्रशासन और कृषि विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।



Source link