छेड़छाड़ मामले में समझौते से दुखी थी युवती: ग्वालियर में थाने से लौटकर ट्रैक पर पहुंची थी, मां ने बचाया; 10 दिन बाद फांसी लगाई – Gwalior News

छेड़छाड़ मामले में समझौते से दुखी थी युवती:  ग्वालियर में थाने से लौटकर ट्रैक पर पहुंची थी, मां ने बचाया; 10 दिन बाद फांसी लगाई – Gwalior News


आरोपी मनीष कुशवाह और मृतका रानी कुशवाह, जिसने तंग आकर अपनी जान दे दी।

ग्वालियर के पुरानी छावनी के गंगा मालनपुर में रहने वाली एक युवती पड़ोस में रहने वाले युवक से इतनी परेशान हो गई कि उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने 2 जुलाई को पुरानी छावनी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने

.

अब खुलासा हुआ है कि समझौते से दुखी युवती रानी कुशवाह ने उसी दिन मानसिक प्रताड़ना के चलते रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या के लिए लेट गई थी, लेकिन उसकी मां समय पर पहुंच गई और उसे बचा लिया। तभी से युवती ने ठान लिया था कि मनीष कुशवाह की प्रताड़ना का अंत वह अपनी जान देकर करेगी। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने भरोसा दिलाया था कि युवक उसे परेशान नहीं करेगा। यदि उसी दिन एफआईआर दर्ज हो जाती, तो आज उनकी बेटी जिंदा होती।

युवती ने छेड़छाड़ से परेशान होकर फांसी लगा ली थी। रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

बातचीत बंद करने पर करने लगा पीछा और छेड़छाड़

पता चला है कि रानी कुशवाह की आरोपी मनीष कुशवाह से दो साल से जान-पहचान थी। लेकिन, मनीष उसे ब्लैकमेल कर गलत काम करने के लिए दबाव डालता था, जिसके चलते युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। इसके बाद मनीष ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। वह आए दिन रास्ते में छेड़छाड़ करता, कभी हाथ पकड़ लेता, तो कभी जबरदस्ती अपने साथ चलने के लिए मजबूर करता। यही नहीं, उसने उनके साथ के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जब ये फोटो युवती के भाई के पास पहुंचे, तो घर में विवाद शुरू हो गया।

दोस्तों को फोटो दिखाकर करता था बदनाम

गंगा मालनपुर में पिछले तीन महीने में मनीष कुशवाह ने युवती को बदनाम कर दिया था। वह उसके साथ के फोटो वायरल कर अपने दोस्तों को दिखाता था। इस पर दोस्त उसके लिए गलत-गलत शब्दों का इस्तेमाल करते थे। पूरे गांव में उसे बदनाम कर दिया था। लगातार बदनामी से युवती पूरी तरह टूट चुकी थी।

आरोपी मनीष कुशवाह युवती को एक साल से परेशान कर रहा था।

आरोपी मनीष कुशवाह युवती को एक साल से परेशान कर रहा था।

चाचा बोले- रोजाना आते-जाते परेशान करता था आरोपी

मृतका के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी आंगनबाड़ी में जॉब करती थी। पास रहने वाला युवक उसे कई महीनों से परेशान कर रहा था। वह युवती के जॉब के जाने के दौरान पीछा करता और मौका पाकर छेड़छाड़ करता। परेशान होकर युवती के साथ हम लोग 2 जुलाई को पुरानी छावनी थाने भी गए। थाने पर पुलिस ने दूसरे पक्ष को बुलाकर समझौता करा दिया था। समझौते में आरोपी युवक के परिजन ने भरोसा दिया था कि वह अब परेशान नहीं करेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, वह और ज्यादा परेशान करने लगा था।

थाने में राजीनामा में युवती से यह लिखवाया गया था

हस्तलिखित राजीनामे में युवती ने लिखा था- ‘मैं गंगा मालनपुर की निवासी हूं। मेरा पड़ोस में रहने वाले मनीष से कुछ विवाद था, जिस कारण मैं पुरानी छावनी थाने में शिकायत करने आई थी। लेकिन थाने में हमारे रिश्तेदार और पड़ोसी आ गए थे, जिनके समझाने पर मेरा और मनीष का विवाद खत्म हो गया है। अब हमारा आपस में समझौता भी हो गया है। अब मैं किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता नहीं चाहती हूं। इस राजीनामे पर युवती के अलावा मनीष और रामप्रकाश के हस्ताक्षर हैं। राजीनामा पत्र में 2 जुलाई 2025 की तारीख का उल्लेख है।

हस्तलिखित राजीनामा।

हस्तलिखित राजीनामा।

मालनपुर की 22 साल की युवती ने फांसी लगाकर दी जान

शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित गंगा मालनपुर निवासी 22 साल की युवती आंगनवाड़ी में काम करती थी। शनिवार को वह ड्यूटी से लौटकर अपने कमरे में चली गई। वह काफी तनाव में नजर आ रही थी। कुछ देर बाद जब उसकी मां उसे बुलाने गई, तो युवती फांसी के फंदे पर लटकी थी। मां ने उसे पकड़कर शोर मचाया, जिस पर अन्य परिजन पहुंचे और फंदा काटकर तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया। कुछ घंटे उपचार के बाद रविवार को उसकी मौत हो गई।

युवती लंबे समय से गांव के ही युवक मनीष कुशवाहा की प्रताड़ना झेल रही थी। मनीष उसे रास्ते में छेड़ता, कमेंट्स करता और उनके साथ की फोटो एडिट कर वायरल करता था। इन फोटो को वह अपने दोस्तों को दिखाकर रानी को बदनाम करता था।

लगातार मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने 13 दिन पहले अपनी मां के साथ पुरानी छावनी थाने पहुंचकर शिकायत की थी। पुलिस ने मनीष को थाने बुलाकर दोनों पक्षों में राजीनामा करवा दिया। हालांकि, इसके बाद भी मनीष ने रानी को परेशान करना नहीं छोड़ा। इसी से आहत होकर रानी ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

आरोपी मनीष कुशवाह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि आरोपी मनीष कुशवाह पर मामला दर्ज करने के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूरे मामले को लेकर डिटेल में पूछताछ की जा रही है। उसका मोबाइल निगरानी में लेकर जांच की जा रही है। कब और कहां कैसे फोटो वायरल किए हैं।



Source link