Last Updated:
जबलपुर का रहने वाला 21 वर्षीय युवक संकेत यादव, खुद को उत्तर प्रदेश की कासगंज एसपी अंकिता शर्मा बताकर पुलिसकर्मियों से QR कोड के जरिए पैसे ट्रांसफर करवा रहा था. OLX पर मोबाइल खरीदने के बहाने लोगों से फोन हथियाता…और पढ़ें
जबलपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
हाइलाइट्स
- जबलपुर से साइबर ठगी का अनोखा मामला
- 21 साल का युवक अरेस्ट, यूपी ले गई पुलिस
- महिला एसपी बनकर कर रहा था ठगी
संकेत यादव का यह कोई पहला अपराध नहीं है बल्कि इसके पहले आगरा और बदायूं में भी इसने पुलिस अफसर बनकर कई लोगों के साथ ठगी की है, जिसके लिए इसे जेल भी हो चुकी है। महज 21 साल की उम्र में इस नटवरलाल ने ना सिर्फ ठगी की वारदातें की बल्कि पुलिस अफसर बनकर पुलिस वालों के जरिए ठगी की वारदातें की हैं. जो इसके शातिराना दिमाग की सोच को दर्शा रही है, बहरहाल अब संकेत यादव एक बार फिर सलाखों के पीछे है.
जालसाजी के ऐसे ऐसे कारनामे, हैरान है लोग
उत्तर प्रदेश की कासगंज पुलिस के साथ खड़ा मासूम सा दिखने वाला यह युवक महज 21 साल का है लेकिन इसके कारनामों ने उत्तर प्रदेश पुलिस पुलिस को भी हैरान कर दिया है. भोली सूरत वाले इस युवक का नाम संकेत यादव है जिसके पिता एक चाय की दुकान चलाते हैं, संकेत नवमी कक्षा तक पढ़ा है लेकिन इसके दिमाग किसी आईटी एक्सपर्ट से कम नहीं है. इस छोटी सी उम्र में इसने जालसाजी के ऐसे ऐसे कारनामे किए हैं जिस सुनकर हर कोई हैरान है. इसकी जालसाजी के कई किसी सामने आ चुके हैं जिनमें इसकी शातिर बुद्धि ने षडयंत्र रचने में एक रिकॉर्ड बना लिया है.
जबलपुर के पाटन का रहने वाला संकेत कुछ दिन पहले ही आगरा जेल से छूटकर जबलपुर पहुंचा था, जहां वह माढ़ोताल थाना क्षेत्र में किराए का घर लेकर रह रहा था, इसी दौरान बेलखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी अनिकेत बिल्थरे ने OLX पर अपना मोबाइल बेचने के लिए पोस्ट शेयर किया, यह पोस्ट संकेत ने देखी और अनिकेत से संपर्क कर उसे दीनदयाल चौक पर मिलने बुलाया, जहां दोनों साथ में घूमते हुए दमोह नाका पहुंचे. संकेत ने अनिकेत का मोबाइल देखने के बाद उस मोबाइल को अपनी मम्मी को दिखाने की बात कही लेकिन अनिकेत ने पहले पैसे देने के लिए कहा, बातचीत के दौरान संकेत ने अनिकेत का मोबाइल लेकर दौड़ लगा दी और सिम सहित मोबाइल लेकर चंपत हो गया, क्योंकि उसके मोबाइल में अनिकेत की सिम लगी हुई थी तो उसने इसी मोबाइल से ठगी शुरू कर दी.
पुलिस थानों में किए फोन, कहा- मैं कासगंज की एसपी बोल रही हूं
उसने कासगंज एसपी अंकिता शर्मा बनकर कासगंज के पुलिस थानों में कॉल किए और पुलिस कर्मियों को थाने के पास स्थित ग्राहक सेवा केंद्र एवं दुकानों में गलती से पैसे ट्रांसफर होने की बात बताई. इसके बाद पुलिस कर्मियों को वहां भेजकर बात करवाने के लिए कहा. महिला अधिकारी वह भी एसपी; यह नंबर फोन पर आते ही पुलिस कर्मी भी सकते में आ जाते और सवाल जवाब करने की बजाय सीधे आदेशों का पालन करने लगते. जब पुलिस कर्मी इसकी बातों में आ जाते और बताए गए ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर बात करवाते तो कभी यह गलती से पैसे ट्रांसफर होने की बात कहता तो कभी साइबर फ्रॉड की रकम उनके खातों में पहुंचने की जानकारी देकर पुलिस कार्यवाही का भय बताता जिसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र को डरा धमकाकर उन्हें अपना QR कोड देकर पैसे ट्रांसफर करवा लेता.
यूपी की टीम पहुंची जबलपुर, यहां से पकड़ाया संकेत यादव
इसी तरह उसने करीब दो दर्जन लोगों को कॉल किया जिसमें कुछ लोगों ने पैसे भी ट्रांसफर कर दिए लेकिन इसी दौरान कासगंज के एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने इस कॉल की जानकारी पुलिस को दे दी. एसपी द्वारा इस तरह पैसे लेने की बात सुनकर पुलिस कर्मियों को संदेह हुआ जिसके बाद मामले की पड़ताल शुरू की गई और कासगंज एसपी अंकिता शर्मा तक भी यह जानकारी पहुंचाई गई, उनके निर्देश पर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई और फिर एक के बाद एक कड़ी जुड़ती गई. तीन दिन पहले कासगंज की SOG टीम अनिकेत बिल्थरे की तलाश करते हुए जबलपुर पहुंची जहां पता चला कि अनिकेत बिल्थरे का मोबाइल इस्तेमाल करने वाला संकेत यादव है. फिर जबलपुर पुलिस की मदद से उत्तर प्रदेश पुलिस ने संकेत की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ यूपी ले गई है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें