जीजा को हो गया एकतरफा प्यार, साली नहीं दे रही थी भाव, बच्चे बन रहे थे रास्ते का कांटा! ले गया जंगल और…

जीजा को हो गया एकतरफा प्यार, साली नहीं दे रही थी भाव, बच्चे बन रहे थे रास्ते का कांटा! ले गया जंगल और…


Last Updated:

Jija Sali News: सिवनी में एक जीजा को साली से एकतरफा प्यार हो गया. इस प्यार के चक्कर में जीजा ने ऐसा कांड किया जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं ये मामला क्या है.

दो बच्चों की मां पर डोला जीजा का दिल

सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक जीजा को दो बच्चों की मां साली से एक तरफा प्यार हो गया. प्यार में पागल इस मौसा ने कुछ ऐसा कांड किया जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

दरअसल, पूजा ढाकरिया का विवाह लगभग 11 साल पहले छिंदवाड़ा के धर्मेंद्र से ढाकरिया से हुई थी. इसके बाद दोनों के 2 बच्चे मयंक और दिव्यांश हुए. महिला का पति छिंदवाड़ा में हम्माली करता है. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. 3 साल पहले दोनों का तलाक हो गया. महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर सिवनी आ गई. यहां एक किराए के मकान में रहने लगी. महिला मजदूरी कर दोनों बच्चों को पढ़ाती थी. बड़ा बेटा कक्षा 4 में और छोटा बेटा कक्षा 2 में पढ़ता था.

दो बच्चों की मां पर डोला जीजा का दिल
इस बीच भोजराम बेलवंशी का पूजा ढाकरिया के घर आना-जाना था. महिला दोनों बेटों के साथ पति से अलग रहती थी. भोजराम बच्चों की मां से एकतरफा लगाव रखता था. लेकिन बच्चे हमेशा साथ रहते थे, इसलिए आरोपी अपने गलत मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहा था. उसने महिला को बच्चों को अगवा किया और फिर गला रेतकर हत्या कर दी.

जंगल में मिले दो बच्चों के शव
इसके बाज पूजा ने 16 जुलाई को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके दोनों बेटे मयंक और दिव्यांश 15 जुलाई की शाम 5 बजे से लापता हैं. इसके बाद बच्चों को ढूंढने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली, डुंडा सिवनी और अरी थानों की संयुक्त टीम बनाई गई. पुलिस को सूचना मिली कि घसियारी चौक से एक युवक ऑटो रिक्शा में दो बच्चों को बैठाकर ले जाते देखा गया है. ऑटो की तलाश कर ड्राइवर को बच्चों के फोटो दिखाए गए. ऑटो ड्राइवर ने उनको पहचान लिया.

सिवनी में जीजा ने किया कत्ल
टीम ने जब बच्चों की मां से पूछताछ की तो उसने अपनी बहन करिश्मा के पति भोजराम बेलवंशी पर शक जाहिर किया. टीम ने भोजराम बेलवंशी को पकड़ा. उससे कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद भोजराम ने बताया कि 15 जुलाई की शाम करीब 5.30 बजे मयंक एवं दिव्यांश स्कूल से घर आए. इसके बाद मैं घसियारी चौक सिवनी से किराए के ऑटो में बैठाकर साइकिल दिलाने के बहाने जनता नगर चौक तक ले गया. वहां दोस्त शुभम उर्फ यश मिला. उसकी बाइक से मयंक, दिव्यांश को बैठाकर हम चारों आमागढ़ से अंबा माई के जंगल गए.

दिव्यांश और मयंक की गला रेतकर हत्या
भोजराम ने कबूला कि रात करीब 8.30 बजे दिव्यांश और मयंक की चाकू से गला रेतकर हत्या की. शव को पत्थर से छिपा दिया. बुधवार को दोनों के शव घर से करीब 13 किमी दूर अंबा माई के जंगल में मिले थे. शव को छिपाने के लिए आसपास और ऊपर पत्थर रख दिए गए थे. शवों को जंगल से बरामद कर पोस्टमार्टम कराया.

homecrime

जीजा को हो गया एकतरफा प्यार, साली नहीं दे रही थी भाव, ले गया जंगल और…



Source link