जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: बिहार में 12वीं पास की 4,361 भर्ती; राजस्थान SSB में 1,100 वैकेंसी; NCERT की किताब से हैदर अली, टीपू सुल्‍तान हटे

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  बिहार में 12वीं पास की 4,361 भर्ती; राजस्थान SSB में 1,100 वैकेंसी; NCERT की किताब से हैदर अली, टीपू सुल्‍तान हटे


  • Hindi News
  • Career
  • 4,361 12th Pass Recruitment In Bihar; 1,100 Vacancies In Rajasthan SSB; Names Of Hyder Ali And Tipu Sultan Removed From NCERT’s 8th Book

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बिहार में ड्राइवर कॉन्स्टेबल की 4,361 पदों पर भर्ती की और राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, जयपुर में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1100 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 और अग्नि-1 के सफल परीक्षण की और टॉप स्टोरी में जानकारी NCERT की 8वीं की किताब से मैसूर के शासक हैदर अली और टीपू सुल्‍तान को हटाने की।

करेंट अफेयर्स

1. बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का सफल परीक्षण

17 जुलाई को भारत ने परमाणु हथियार ले जा सकने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया।

बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर से किया गया।

बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर से किया गया।

  • पृथ्वी-2 मिसाइल की रेंज लगभग साढे तीन सौ किलोमीटर है।
  • ये 500 किलोग्राम तक के पारंपरिक और परमाणु हथियार ले जा सकता है।
  • वहीं, अग्नि-1 मिसाइल की रेंज 700 से 900 किलोमीटर है।
  • ये 1,000 किलोग्राम तक का भार वहन कर सकती है।
  • इससे पहले भारतीय सेना ने लद्दाख सेक्टर में 15,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर स्वदेशी आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया था।

2. यूलिया स्विरीडेंको यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री बनीं

17 जुलाई को यूलिया स्विरीडेंको यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री बनीं।

इससे पहले यूलिया डिप्टी पीएम और अर्थव्यवस्था मंत्री थीं।

इससे पहले यूलिया डिप्टी पीएम और अर्थव्यवस्था मंत्री थीं।

  • राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने उनके नाम की सिफारिश की थी।
  • इसके बाद यूक्रेनी संसद ने उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में चुना। यूलिया पेशे से अर्थशास्त्री हैं।
  • उन्होंने 2020 से PM पद पर काबिज डेनिस श्मिहाल की जगह ली है।
  • राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक दिन पहले यानी 16 जुलाई को पुरानी कैबिनेट को भंग कर दिया था।

टॉप जॉब्स

1. बिहार में 4361 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार यानी CSBC की ओर से ड्राइवर कॉन्स्टेबल के 4,361 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इसके मुताबिक ड्राइवर कॉन्स्टेबल की भर्ती बिहार पुलिस की विभिन्न जिलों, इकाइयों और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में की जाएगी।

इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई, 2025 से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स :

  • अनारक्षित : 1772 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) : 436 पद
  • अनुसूचित जाति : 632 पद
  • अनुसूचित जनजाति : 24 पद
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 757 पद
  • पिछड़ा वर्ग : 492 पद
  • पिछड़ा वर्ग महिला : 248 पद
  • कुल पदों की संख्या : 4361

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 10वीं, 12वीं पास
  • लाइट या हैवी व्हीकल ड्राइविंग का न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव।

शारीरिक योग्यता :

लंबाई :

  • सामान्य, पिछड़ा वर्ग के पुरुष : 165 सेमी
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी पुरुष : 160 सेमी
  • सभी वर्ग की महिला : 155 सेमी

सीना :

  • सामान्य, पिछड़ा वर्ग के पुरुष : 81 सेमी (फुलाने पर 5 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के बाद 86 सेमी)
  • एससी, एसटी, एमबीसी के पुरुष उम्मीदवार : 79 सेमी (फुलाने पर 5 सेमी की बढ़ोतरी के बाद 84 सेमी)

सैलरी :

  • 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 20 वर्ष
  • सामान्य : अधिकतम 25 साल
  • ओबीसी : अधिकतम 27 साल
  • ओबीसी, महिला : अधिकतम 28 साल
  • अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति : अधिकतम 30 साल

2. राजस्थान SSB ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1,100 पदों पर भर्ती निकाली

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, जयपुर ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1100 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • बीएससी एग्रीकल्चर या एग्री हॉर्टिकल्चर में बैचलर डिग्री
  • या 12वीं एग्रीकल्चर के साथ या साइंस विद एग्रीकल्चर के साथ पास की हो।
  • राजस्थानी कल्चर की जानकारी।
  • देवनागरी में हिंदी लिखना आता हो।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 40 साल
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेरिट लिस्ट के बेसिस पर

सैलरी :

  • पे मैट्रिक्स 5 के आधार पर

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. NCERT ने 8वीं की किताब से मैसूर के शासक हैदर अली और टीपू सुल्‍तान को हटाया

NCERT कक्षा 8वीं की किताब से मैसूर के शासक हैदर अली और टीपू सुल्‍तान को हटा दिया गया है। पिछली किताबों में मैसूर के शासकों पर चैप्‍टर्स थे, जो अब हटा दिए गए हैं।

नई किताब में सिख-मराठा राजाओं पर चैप्‍टर्स बढ़ाए गए हैं।

नई किताब में सिख-मराठा राजाओं पर चैप्‍टर्स बढ़ाए गए हैं।

इसके अलावा पिछली किताब में 1757 के प्‍लासी युद्ध के टॉपिक में बताया गया था कि सिराजुद्दौला के कमांडर मीर जाफर ने अंग्रेजों के खिलाफ हथ‍ियार डाल दिए थे, जबकि नई किताब में लिखा है कि मीर जाफर की गद्दारी की वजह से अंग्रेज जीते। भारत में मीर जफर को गद्दार का पर्याय माना जाता है। नई किताब में सिख-मराठा राजाओं पर चैप्‍टर्स डेढ़ पेज से बढ़ाकर 22 पेज कर दिए गए हैं, जबकि मुगल शासन के चैप्‍टर्स की नई व्‍याख्‍या भी जोड़ी गई है।

2. UP स्कॉलरशिप 2025-26 के एप्लिकेशन शुरू हुए

उत्तर प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए UP स्कॉलरशिप 2025-26 के आवेदन शुरू कर दिए हैं। ये स्कॉलरशिप स्कीम सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स से लिए है। इसके तहत प्री-मैट्रिक यानी 9वीं कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट्स तक के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं, 18 से 21 नवंबर तक फॉर्म करेक्शन का टाइम मिलेगा।

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पिछली क्लास के मार्कशीट, पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, डिजिटल सिग्नेचर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी रखनी होगी

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

—————————

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…



Source link