टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बज रहा था हनुमान चालीसा, सिराज खड़े थे बाहर

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बज रहा था हनुमान चालीसा, सिराज खड़े थे बाहर


Last Updated:

Hanuman Chalisa in Team India dressing : भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में हनुमान चालीसा बजाकर खिलाड़ी अगले मैच से पहले तैयार करने उतर रहे हैं.

भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में बजाया जा रहा हनुमान चालीसा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 के पीछे चल रही है. तीसरे मुकाबले में भारत को बेहद करीबी मुकाबले में 22 रन से हार मिली. टीम इंडिया मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे मुकाबले के लिए जमकर तैयार कर रही है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सामने आया है. इसमें अंदर से हनुमान चालीसा की आवाज आ रही है. बालकॉनी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत नजर आ रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट की हार को भुलाकर मैनचेस्टर मुकाबले के लिए तैयार है. टीम इंडिया प्रैक्टिस से पहले भक्ति में डूबी नजर आई. एक वीडियो सामने आया है जो भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का बताया जा रहा है. इसमें हनुमान चालीसा बचाए जाने की आवाज आ रही है. भारत के खिलाफ प्रैक्टिस सेशन से इसे सुनकर तैयार हो रही है. जो वीडियो सामने आया है जिसमें मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत बालकॉनी में बातें करते नजर आ रहे हैं.

लॉर्ड्स में सीरीज का तीसरा मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम अब किसी भी तरह से बराबरी करना चाहेगी. टीम के पास ये आखिरी मौका होगा सीरीज को बचाने का क्योंकि अगर चौथा मुकाबला गंवाया तो ट्रॉफी हाथ से चली जाएगी. भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने लीड्स का पहला मैच जीता था जबकि दूसरे मुकाबले में भारत ने पलटवार करते हुए बर्मिंघम में बाजी मारी थी. लॉर्ड्स में आखिरी दिन इंग्लैंड ने भारत को रोमांचक मुकाबले में हराकर सीरीज में 2-1 की बड़त हासिल की.

23 जुलाई से चौथा टेस्ट

इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए सीरीज का निर्णायक माना जा रहा चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से शुरू होगा. 27 जुलाई तक खेले जाने वाले मैच में भारत को हर हाल में जीत चाहिए. ड्रॉ होने की सूरत में भी भारत के पास सीरीज में बराबरी करने का मौका होगा. अगले दो में से एक एक मैच टीम इंडिया जीत लेती है और दूसरा ड्रॉ रहता है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगा.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बज रहा था हनुमान चालीसा, सिराज खड़े थे बाहर



Source link