टीम इंडिया से दूर, कितने कमाते हैं ईशान किशन, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक

टीम इंडिया से दूर, कितने कमाते हैं ईशान किशन, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक


Last Updated:

Ishan Kishan Net Worth: ईशान किशन लगभग दो साल से टीम इंडिया से दूर हैं. बावजूद इसके उनकी कमाई जमकर हो रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के इस विकेटकीपर ने 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उसके बाद से ईश…और पढ़ें

ईशान किशन की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

हाइलाइट्स

  • ईशान किशन की सलाना इनकम लगभग डेढ़ करोड़ है
  • ईशान के पास बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं
  • बीसीसीआई ईशान को 1 करोड़ सालाना देती है

नई दिल्ली. ईशान किशन की गिनती भारत के बेहद प्रतिभाशाली विकेटकीपर में होती है. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बेहद कम समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में छाप छोड़ी. ईशान के नाम वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का विश्व कीर्तिमान हैं. बेशक, उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हुए करीब दो साल हो गए हैं. बावजूद इसके उनकी कमाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ईशान क्रिकेट के अलावा बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन करते हैं जिससे उनकी मोटी कमाई होती है. आईपीएल से भी वह जमकर कमाई करते हैं. हाल में ईशान ने काउंटी का रुख किया था जहां उन्होंने अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी. ईशान 27 साल के हो गए.

बाएं हाथ के विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेटवर्थ लगभग 60 करोड़ रुपये है. 2025 की आईपीएल मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा था. साल 2022 से 2024 तक, उन्होंने मुंबई इंडियंस से आईपीएल में सैलरी के तौर पर15.25 करोड़ की भारी-भरकम कमाई की.

ईशान किशन क्रिकेट से होने वाली कमाई के अलावा विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करते हैं. इस युवा विकेटकीपर ने कई बड़े भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के साथ करार किए हैं. ईशान अपनी लग्जरी और शानदार लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उन्हें लग्ज़री घड़ियों का शौक है. ईशान के पास रोलेक्स डे-डेट की 23 लाख की घड़ी है जबकि एक जेनिथ डेफी स्काईलाइन घड़ी है जिसकी कीमत 20 लाख है. उनके गैराज में लग्जरी कारों का जखीरा है जिसमें बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, फोर्ड मस्टैंग और एक मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास शामिल हैं.

ईशान किशन को बीसीसीआई से 1 करोड़ की सैलरी मिलती है

ईशान किशन को 2024-25 सीज़न के लिए बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध ‘ग्रेड सी’ में शामिल किया गया. जिसके तहत उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. ईशान की सालाना सैलरी 16 करोड़ के आसपास है. वह हर दिन लगभग साढ़े 4 लाख कमाते हैं. बिहार के पटना में जन्मे ईशान ब्लिट्जपूल्स, सीएट, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, ओप्पो इंडियन, एसजी स्पोर्ट्स मान्यवर और नोइज जैसे बड़े ब्रांड के विज्ञापन करते हैं. वह अलग-अलग ब्रांड से अलग-अलग साल के फीस चार्ज करते हैं. यह लगभग 1.50 से 2 करोड़ रुपये के बीच है.

ईशान के पास पटना में आलीशान घर है जबकि मुंबई में अपार्टमेंट है

ईशान किशन का पटना के राजेंद्र नगर में एक आलीशान घर है. जिसमें वह अपनी मम्मी पापा के साथ रहते हैं. इसके अलावा मुंबई के मलाड में उनके पास एक खूबसूरत अपार्टमेंट है. जिसमें कई वीआईपी सुविधाएं हैं. ईशान ने अलग-अलग प्रॉपर्टी में भी इंवेस्टमें किया है.

ईशान किशन का क्रिकेट करियर

ईशान किशन ने भारत की ओर से 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 98 रन हैं. इसमें एक अर्धशतक शामिल है. वनडे में उनके नाम 27 मैचों में 933 रन हैं जिसमें एक डबल सेंचुरी जबकि 7 हाफ सेंचुरी है. टी20 में उन्होंने 32 मैचों में 796 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वह 6 हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

टीम इंडिया से दूर, कितने कमाते हैं ईशान किशन, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक



Source link