Last Updated:
Ishan Kishan Net Worth: ईशान किशन लगभग दो साल से टीम इंडिया से दूर हैं. बावजूद इसके उनकी कमाई जमकर हो रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के इस विकेटकीपर ने 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उसके बाद से ईश…और पढ़ें
ईशान किशन की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
हाइलाइट्स
- ईशान किशन की सलाना इनकम लगभग डेढ़ करोड़ है
- ईशान के पास बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं
- बीसीसीआई ईशान को 1 करोड़ सालाना देती है
नई दिल्ली. ईशान किशन की गिनती भारत के बेहद प्रतिभाशाली विकेटकीपर में होती है. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बेहद कम समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में छाप छोड़ी. ईशान के नाम वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का विश्व कीर्तिमान हैं. बेशक, उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हुए करीब दो साल हो गए हैं. बावजूद इसके उनकी कमाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ईशान क्रिकेट के अलावा बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन करते हैं जिससे उनकी मोटी कमाई होती है. आईपीएल से भी वह जमकर कमाई करते हैं. हाल में ईशान ने काउंटी का रुख किया था जहां उन्होंने अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी. ईशान 27 साल के हो गए.
ईशान किशन को 2024-25 सीज़न के लिए बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध ‘ग्रेड सी’ में शामिल किया गया. जिसके तहत उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. ईशान की सालाना सैलरी 16 करोड़ के आसपास है. वह हर दिन लगभग साढ़े 4 लाख कमाते हैं. बिहार के पटना में जन्मे ईशान ब्लिट्जपूल्स, सीएट, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, ओप्पो इंडियन, एसजी स्पोर्ट्स मान्यवर और नोइज जैसे बड़े ब्रांड के विज्ञापन करते हैं. वह अलग-अलग ब्रांड से अलग-अलग साल के फीस चार्ज करते हैं. यह लगभग 1.50 से 2 करोड़ रुपये के बीच है.
ईशान किशन का पटना के राजेंद्र नगर में एक आलीशान घर है. जिसमें वह अपनी मम्मी पापा के साथ रहते हैं. इसके अलावा मुंबई के मलाड में उनके पास एक खूबसूरत अपार्टमेंट है. जिसमें कई वीआईपी सुविधाएं हैं. ईशान ने अलग-अलग प्रॉपर्टी में भी इंवेस्टमें किया है.
ईशान किशन का क्रिकेट करियर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें