हड़ताल से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
टीकमगढ़ में शुक्रवार को टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल कर दी। ड्राइवरों का आरोप है कि बस स्टैंड के पास कुछ कुचबंदिया लोगों ने टैक्सियों के शीशे तोड़े और उनके साथ मारपीट की।
.
हड़ताल की वजह से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से यात्रियों को पैदल जाना पड़ रहा है। सुबह लगभग 11 बजे भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को भी शहर जाने के लिए पैदल चलना पड़ा
टैक्सियों के शीशे तोड़ने और ड्राइवरों से मारपीट का आरोप
टैक्सी चालक गोलू ने बताया कि शुक्रवार सुबह दो कुचबंदिया लोगों ने दो टैक्सियों के शीशे तोड़े और ड्राइवरों से मारपीट की। इस घटना के विरोध में सभी टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल का फैसला लिया।
हड़ताल से सड़क पर टैक्सी और ई-रिक्शा की भीड़ लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंची और ड्राइवरों से बातचीत की। पुलिस चालकों को समझा रही है। टैक्सी चालक एकजुट होकर एसपी कार्यालय पहुंचे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।