ठसक के साथ नौकरी करती थी नर्स, CMO से ज्यादा थी हनक, लग्जरी जिंदगी का खुला राज तो दंग रह गई पुलिस

ठसक के साथ नौकरी करती थी नर्स, CMO से ज्यादा थी हनक, लग्जरी जिंदगी का खुला राज तो दंग रह गई पुलिस


Last Updated:

Gwalior News : ग्वालियर के जयारोग्य हॉस्पिटल में पोस्टेड नर्स उषा तिवारी ठसक के साथ नौकरी करती थी. डॉक्टर पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी लेकिन नर्स की हनक सीएमओ से ज्यादा थी.नर्स बेहद ल्ग्जरी लाइफ ज…और पढ़ें

महिला चंबल संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य की नर्स उषा तिवारी ठगी के आरोप में गिरफ्तार…

ग्वालियर. ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में दो साल पूर्व अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 युवकों से 45 लाख रुपये की ठगी करने वाली नर्स को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उषा तिवारी महिला चंबल संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य में नर्स है. डॉक्टर पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी कर रही थी. पुलिस ने नर्स उषा तिवारी को झांसी से ग्वालियर आते समय गिरफ्तार किया है. 45 लाख की ठगी की आरोपी महिला नर्स का घर आनंद नगर में है लेकिन वह पुलिस से बचने के लिए किराए के मकान लेकर रह रही थी. पुलिस को उसके पास से 5 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है.

फरियादी दिनेश पाल निवासी न्यू बजरंग कॉलोनी गोल पहाडिया ने कंपू थाने में 2022-23 में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया था कि नर्स ऊषा तिवारी ने जेएएच अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लोगों से 3-3 लाख रुपये कुल 45 लाख रुपये की ठगी की थी. पुलिस ने जांच के बाद 15 लोगों से धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था.

ग्वालियर सीएसपी रोबिन जैन ने बताया, ‘मामला 2024 का है. नर्स उषा तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. 15 लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर 45 लाख की ठगी की थी. हर पीड़ित से 3 लाख रुपये नर्स ने लिए थे. कुल 45 लाख लेने पर केस दर्ज हुआ था. महिला नर्स को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला ने जो ठगी की है, उन रुपये के बारे में हम जानकारी एकत्र कर रहे हैं. कानून के मुताबिक अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. अन्य लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं.’

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

हॉस्पिटल में CMO से ज्यादा थी नर्स की हनक, राज खुला तो दंग रह गई पुलिस



Source link