डेड लाइन तय, झारड़ा के सीएम राइज स्कूल ​का निर्माण अक्टूबर तक पूरा करें – Ujjain News

डेड लाइन तय, झारड़ा के सीएम राइज स्कूल ​का निर्माण अक्टूबर तक पूरा करें – Ujjain News


झारड़ा में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का गुरुवार को कलेक्टर रोशनकुमार सिंह ने निरीक्षण किया। उन्हें बताया कि सितंबर 2024 में इसका वर्कऑर्डर आ चुका था। बावजूद निर्माण में संतोषजनक प्रगति नहीं पाई जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्कूल क

.

कलेक्टर ने अक्टूबर तक काम पूरा करने की डेड लाइन तय की। बोले कि आवश्यकता पड़े तो श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर तय समय सीमा में निर्माण पूरा करवाएं। यहां के बाद कलेक्टर ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी अवलोकन किया। जानकारी दी गई कि इंदौख से यहां पानी फिल्टर होने के लिए आता है तथा आसपास के 231 में से फिलहाल 60 गांवों में पानी सप्लाई किया जा रहा है।



Source link