Last Updated:
Brian Lara recalls 1st encounter with Viv Richards : वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने विवियन रिचर्ड्स से पहली मुलाकात के डरावने अनुभव को साझा किया है.
ब्रायन लारा ने विव रिजर्ड्स के साथ अपनी पहली मुलाकात को साझा किया
लारा ने कहा, “मुझे उनके (रिचर्ड्स) साथ खेलने का मौका मिला. मेरा पहला टेस्ट मैच त्रिनिदाद में था और मुझे बोर्ड से लेटर मिला, ‘आप टीम में हैं. कल सुबह 9 बजे प्रैक्टिस के लिए रिपोर्ट करें.’ मैं सुबह 8 बजे वहां पहुंच गया, अपने भाई के साथ क्वीन पार्क ओवल में थोड़ी प्रैक्टिस शुरू की और फिर टीम आई. ये सभी मेरे हीरो थे – विव (रिचर्ड्स), (गॉर्डन) ग्रीनिज, (डेसमंड) हायन्स, मैल्कम मार्शल, सभी बड़े खिलाड़ी और वे ड्रेसिंग रूम में चले गए.
“I spent the first five days in the bathroom.” 🛁