दतिया में बारिश से बाढ़ जैसे हालात,10 गांवों में अलर्ट: कॉलोनियों में 3 फीट पानी भरा; इंदरगढ़ में सड़कों पर नाव चलाते दिखे लोग – datia News

दतिया में बारिश से बाढ़ जैसे हालात,10 गांवों में अलर्ट:  कॉलोनियों में 3 फीट पानी भरा; इंदरगढ़ में सड़कों पर नाव चलाते दिखे लोग – datia News


दतिया जिले में गुरुवार रात से जारी मूसलाधार बारिश से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर की ठंडी सड़क क्षेत्र की कॉलोनियों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है। इंदरगढ़ कस्बे के वार्ड 11 में स्थिति और गंभीर है, जहां 4 से 5 फुट

.

मानीखेड़ा डैम से 500 क्यूमेक्स पानी छोड़ा

कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने सिविल लाइन रोड स्थित सरकारी क्वार्टर्स में जलभराव का जायजा लेकर नगरपालिका को तत्काल जल निकासी के निर्देश दिए हैं। वहीं शिवपुरी के मानीखेड़ा डैम से 500 क्यूमेक्स पानी छोड़े जाने से सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका है।

10 गांवों में अलर्ट, सांसद का दौरा स्थगित

प्रशासन ने नदी किनारे बसे 10 गांवों में अलर्ट जारी किया है। स्थिति को देखते हुए सांसद भारत सिंह कुशवाह का करैरा विधानसभा दौरा भी स्थगित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग के सात जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने सिविल लाइन रोड स्थित सरकारी क्वार्टर्स में जलभराव का जायजा लिया।

कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने सिविल लाइन रोड स्थित सरकारी क्वार्टर्स में जलभराव का जायजा लिया।



Source link