धार के PM श्री कॉलेज में 2 हजार सीट खाली: बीए में 805, बीकॉम में 301, साइंस में 335 एडमिशन बाकी; 31 जुलाई करें अप्लाई – Dhar News

धार के PM श्री कॉलेज में 2 हजार सीट खाली:  बीए में 805, बीकॉम में 301, साइंस में 335 एडमिशन बाकी; 31 जुलाई करें अप्लाई – Dhar News


प्रवेश प्रक्रिया के तीन राउंड पूरे होने के बाद भी आधी से ज्यादा सीट खली हैं।

धार के शासकीय स्नातक महाविद्यालय पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में इस साल प्रवेश की स्थिति चिंताजनक है। प्रवेश प्रक्रिया के तीन राउंड पूरे होने के बाद भी आधी से अधिक सीट खली हैं। 31 जुलाई तक चल रही प्रवेश प्रक्रिया में पहले की तरह छात्रों की लंबी कतार

.

इसका मुख्य कारण छात्रों का रुझान प्रोफेशनल और स्किल-बेस्ड कोर्स की ओर बढ़ना है। विद्यार्थी बीए, बीकॉम जैसे परंपरागत कोर्स की बजाय रोजगारपरक कोर्स चुन रहे हैं। साथ ही, कई छात्र उच्च शिक्षा के लिए इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों का रुख कर रहे हैं।

साइंस में भी 335 एडमिशन बाकी कॉलेज में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों में बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं। बीए की 1 हजार 470 सीटों में सिर्फ 665 एडमिशन हुए हैं, 805 सीटें खाली हैं। बीकॉम में 530 में से 301 और एमकॉम में 170 में से 123 सीटें रिक्त हैं। बीकॉम रिटेल में 60 में सिर्फ 3 और कंप्यूटर में 100 में से 39 एडमिशन हुए हैं। साइंस में भी 870 में से 335 सीटें खाली हैं।

आर्ट्स-कॉमर्स में सबसे ज्यादा सीट खाली आर्ट्स के विषयों में भी स्थिति खराब है। इकोनॉमिक्स में 100 में से 65, इंग्लिश में 90 में से 79, हिंदी में 90 में से 50, ज्यॉग्राफी में 100 में से 87, हिस्ट्री में 100 में से 41 और पॉलिटिकल साइंस में 100 में से 36 सीटें खाली हैं।

24 घंटे में फीस जमा करनी होगी जिन छात्रों को अभी तक एडमिशन नहीं मिला है, उनके लिए 31 जुलाई तक एक और मौका दिया गया है। रोजाना सीटों का अलाटमेंट होगा और छात्रों को 24 घंटे के अंदर फीस जमा करनी होगी। पहले से रजिस्टर्ड छात्रों को चॉइस फिलिंग करनी होगी। नए छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य बघेल ने कहा कि यह आखिरी मौका है, छात्र जल्द एडमिशन ले लें।



Source link