ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में डूबे इंदौर के दो सगे भाइयों के शव दो दिन बाद अलग-अलग स्थानों से मिले। एक शव खरगोन जिले के बैड़िया गांव के पास और दूसरा बिल्लौरा गांव के नर्मदा तट से बरामद हुआ। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
.
मांधाता पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम इंदौर से छह दोस्त ओंकारेश्वर घूमने आए थे। नर्मदा-कावेरी संगम पर सभी नहा रहे थे, तभी 18 वर्षीय विक्की डूबने लगा। उसे बचाने के लिए बड़ा भाई लक्की (20) भी नदी में कूद गया, लेकिन दोनों को तैरना नहीं आता था और तेज बहाव में बह गए।
फल-फ्रूट व्यवसाय से जुड़े थे दोनों भाई विक्की और लक्की इंदौर के चंदनगर क्षेत्र के रहने वाले थे और फल-फ्रूट का काम करते थे। वे एक दोस्त का जन्मदिन मनाने ओंकारेश्वर आए थे। हादसे के बाद से परिजन मौके पर मौजूद थे। तेज बहाव के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी आई थी।
ये खबर भी पढ़ें…
ओंकारेश्वर-नर्मदा में डूबे दो भाई, एक को बचाने दूसरा कूदा
दोस्तों के साथ ओंकारेश्वर घूमने आए दो सगे भाई नर्मदा नदी में डूब गए है। हादसा नर्मदा-कावेरी संगम पर स्नान के दौरान हुआ। एक भाई पानी में उतरा और उसे डूबता देखकर बचाने के लिए दूसरा भी कूद गया। पूरी खबर पढ़ें…