नागद्वारी मेले में आने के लिए बस किराया तय: नागपुर से पचमढ़ी के 338 रुपए, नर्मदापुरम से 157 रुपए लगेंगे; देखें पूरी लिस्ट – narmadapuram (hoshangabad) News

नागद्वारी मेले में आने के लिए बस किराया तय:  नागपुर से पचमढ़ी के 338 रुपए, नर्मदापुरम से 157 रुपए लगेंगे; देखें पूरी लिस्ट – narmadapuram (hoshangabad) News


नागद्वारी यात्रा में रास्ते में सीढ़ियां चढ़कर श्रद्धालु पहाड़ को पार करते है।

नर्मदापुरम जिले की पचमढ़ी में 19 जुलाई से शुरू हो रहे नागद्वारी मेले के लिए परिवहन विभाग ने विभिन्न स्थानों से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बस किराया निर्धारित कर दिया है।

.

विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार, नर्मदापुरम से पचमढ़ी (130 किमी) का किराया 157 रुपए, नागपुर से 338 रुपए, भोपाल से 250 रुपए, छिंदवाड़ा से 136 रुपए और इटारसी से 178 रुपए रहेगा।

पचमढ़ी में 19 जुलाई से नागद्वारी मेला शुरू हो रहा है।

यह रहेगा अन्य स्थानों का किराया

अन्य स्थानों में सिवनीमालवा से 212 रुपए, बाबई से 128 रुपए, सेमरी से 106 रुपए, बनखेड़ी से 97 रुपए, सोहागपुर से 93 रुपए, पिपरिया से 68 रुपए, मटकुली से 36 रुपए, औबेदुल्लागंज से 206 रुपए और गाडरवाड़ा से 136 रुपए पचमढ़ी तक का किराया रहेगा।

यात्रियों को देना होगा मेला टैक्स

आरटीओ ने बताया कि मेला अवधि में छावनी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले प्रति यात्री को निर्धारित मेला टैक्स भी देना होगा।

देखें RTO ऑफिस की ओर से जारी लिस्ट



Source link