पहली सवारी आधा घंटे देरी से मंदिर पहुंची थी, आगे ऐसा न हो इसलिए रस्सा पार्टी को रिहर्सल करवाई जा रही – Ujjain News

पहली सवारी आधा घंटे देरी से मंदिर पहुंची थी, आगे ऐसा न हो इसलिए रस्सा पार्टी को रिहर्सल करवाई जा रही – Ujjain News



भगवान महाकालेश्वर की श्रावण माह की पहली सवारी आधे घंटे देरी से मंदिर पहुंची थी, जिसके बाद अधिकारियों ने समय प्रबंधन को लेकर रस्सा पार्टी की क्लास ली तथा आगे की सवारी समय पर ही मंदिर पहुंचे, इसके लिए गुरुवार से रस्सा पार्टी को रिहर्सल कराई गई।

.

पुलिस लाइन में अधिकारियों की मौजूदगी में जवानों को समय प्रबंधन की ट्रेनिंग दी गई। किस तरह भीड़ के दबाव वाले स्थानों पर रुकना है व फिर कैसे सतत चलायमान रहना बताया गया। करीब दो घंटे तक रिहर्सल ली। रस्सा पार्टी में तय जवान ही रहेंगे, ताकि एक जैसी व्यवस्था बनी रहे। आरआई रंजीत सिंह ने मिनट टू मिनट टाइमिंग के हिसाब से रिहर्सल कराई।

बिजली कंपनी सवारी मार्ग की डीपी पर तार की जाली लगवाएं

एडीजीपी उमेश जोगा ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल पर सवारी इंतजामों के लिए पीडब्ल्यूडी, बिजली कंपनी तथा नगर निगम समेत मंदिर प्रशासन के साथ चर्चा की। पीडब्ल्यूडी को कहा कि सवारी मार्ग पर बैरिकेडिंग मजबूत करे तथा बैरिकेड्स गलियों के लिए भी बनवाए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने 100 नए बैरिकेड्स एक-दो दिन में उपलब्ध होने की बात कही है। नगर निगम को सवारी मार्ग पर बेहतर सफाई रखने को कहा गया। इस दौरान डीआईजी नवनीत भसीन, एसपी प्रदीप शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



Source link