बालाघाट के गढ़ी थाना क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग के मामले में एक मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह 9 बजे के करीब गढ़ी बाजार की एक दुकान में एक युवक, एक महिला और एक बच्चा बेहोश मिले। सरपंच रोशनी मेरावी ने पंचायत कार्यों के निरीक्षण के द
.
मौत से बेहोशी की हालत में प्रीति धुवे।

अस्पताल में भर्ती दो वर्षीय दक्ष धुर्वे।
मरने के पहले महिला बोली- सुकेश ने जहर दिया
इस दौरान थोड़े होश में रहने पर महिला प्रीति धुर्वे ने बताया कि युवक सुकेश धुर्वे ने उसे और उसके बच्चे को जहर दिया है। इतना कहकर महिला भी बेहोश हो गई। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने तीनों को पहले गढ़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को बैहर अस्पताल रेफर किया गया।
इस दौरान रास्ते में ही कदला निवासी सुकेश धुर्वे की मौत हो गई। प्रीति धुर्वे और उनके दो वर्षीय बेटे दक्ष धुर्वे की बैहर अस्पताल में भर्ती कराया गया गया। जहां कुछ देर बाद ही दोनों की भी जान चली गई।

सुकेश धुर्वे का शव।
टीआई बोले- दोनों को हो चुका था विवाह
गढ़ी थाना प्रभारी भूपेन्द्र पंद्रो ने बताया है कि सुकेश और प्रीति दोनों विवाहित थे। प्रीति मलाजखंड थाना क्षेत्र के समनापुर की रहने वाली थी। दोनों पहले भी एक-दूसरे के साथ घर से भाग चुके थे और कुछ दिनों से अपने-अपने घरों से बाहर थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।