Last Updated:
Burhanpur News: कपिल सांवले ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि जो भी युवा पढ़-लिखकर अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह सबसे अच्छी योजना है. सरकार की ओर से लोन की रकम पर सब्सिडी भी मिल रही है.
कपिल सांवले ने लोकल 18 से कहा कि जो भी युवा पढ़-लिखकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उन युवाओं के लिए यह योजना सबसे अच्छी है. यह स्कीम केंद्र द्वारा संचालित होती है. आप भी उद्योग विभाग जाकर इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर लोन ले सकते हैं. उन्होंने भी इसी योजना के तहत लोन लेकर केले के आटे से बिस्कुट बनाने की फैक्ट्री शुरू की है. अपनी फैक्ट्री के माध्यम से वह 15 लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.
आइडिया है तो फायदा उठाएं
उन्होंने आगे कहा कि इस योजना के बारे में उन्हें जैसे ही पता चला, उन्होंने कार्यालय पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया और फिर सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन किया. जिसके बाद उन्हें 10 लाख रुपये का लोन मिला. शासन की ओर से लोन पर 35 फीसदी अनुदान भी मिला है. इस रकम से उन्होंने केले से प्रोडक्ट बनाने का काम शुरू कर दिया है. कपिल का कहना है कि उनके जैसे जो भी युवा हैं, जिनके पास स्टार्टअप खोलने का कुछ आइडिया है, तो वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं ताकि वे भी आत्मनिर्भर बन सकें.
केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी देती है लोन
यदि आप भी स्टार्टअप खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप जिला व्यापार उद्योग केंद्र कार्यालय पहुंचकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर कई प्रकार की शासन की योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से भी कई योजनाओं के लिए लोन दिया जाता है, तो वहीं मध्य प्रदेश सरकार की ओर से भी लोन दिया जाता है. आप यहां पर पहुंचकर आवेदन करें. आपका तुरंत लोन होगा. उसपर आपको अनुदान भी दिया जाएगा.