बानमौर में मैला और बदबूदार पानी पीने को मजबूर लोग: बोले- दो महीने से परेशान हैं; बीमारी होने का खतरा मंडरा रहा – Morena News

बानमौर में मैला और बदबूदार पानी पीने को मजबूर लोग:  बोले- दो महीने से परेशान हैं; बीमारी होने का खतरा मंडरा रहा – Morena News


मुरैना की नगर परिषद बानमौर में स्वच्छ पेयजल को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। बीते दो महीने से यहां के नागरिक नलों से आ रहे पीले, बदबूदार और कीड़े वाला पानी पीने को मजबूर हैं। इससे जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और नागरिकों में भारी आक्रोश है।

.

स्थानीय नागरिक गजेंद्र सिंह कुशवाह, सुमन भदौरिया, हेमा श्रीवास्तव, शिवकुमार और नरेंद्र सरोज का कहना है कि पानी की टंकियों की नियमित सफाई नहीं हो रही है और करोड़ों की लागत से बने फिल्टर प्लांट में पानी का फिल्ट्रेशन भी सही ढंग से नहीं हो रहा।

फिल्टर प्लांट से ही आ रहा गंदा पानी पानी सप्लाई कर्मचारी विशाल ने स्वीकारा कि शहर के लगभग सभी वार्डों में यह समस्या बनी हुई है। फिल्टर प्लांट पर तैनात कर्मचारी विष्णु और मनीष ने बताया कि पिलुआ डेम से आने वाले पानी में भारी बारिश के कारण गंदगी मिल रही है, जिससे फिल्टरिंग प्रक्रिया प्रभावित हो रही है और करीब 40% पानी बिना फिल्ट्रेशन के सप्लाई हो रहा है।

समस्या को लेकर जब मीडिया टीम नगर परिषद कार्यालय पहुंची तो दोपहर 3:30 बजे तक मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष गीता जाटव और उपाध्यक्ष राजवीर यादव कार्यालय में मौजूद नहीं थे। अन्य कर्मचारी भी कुछ बोलने से बचते रहे। पियून सुजान सिंह ने सिर्फ इतना कहा- “सीएमओ साहब मीटिंग में हैं।”

जनप्रतिनिधियों के अलग-अलग बयान पार्षद अशोक राजपूत ने बारिश को समस्या की वजह बताया, जबकि उपाध्यक्ष राजवीर यादव ने खुद की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए समस्या की गंभीरता को स्वीकारा। अध्यक्ष गीता जाटव के पति लक्ष्मण जाटव ने कहा कि कुछ जगह पाइपलाइन टूटी थी, जिसे ठीक करवा दिया गया है और बाकी क्षेत्रों की भी जांच की जाएगी।

कलेक्टर को ज्ञापन और आंदोलन की चेतावनी नाराज नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे और आंदोलन करेंगे। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली को “अक्षम्य लापरवाही” बताया है और सरकार की “नल से जल” योजना पर सवाल खड़े किए हैं।

लोगों का कहना है कि इस तरह का गंदा पानी रोज सप्लाई होता है।

फिल्टर प्लांट में गंदा पानी।

फिल्टर प्लांट में गंदा पानी।



Source link