Last Updated:
Balaghat News: बालाघाट में पहली बार ऐसा मेला लगा है, जिसमें किलो की दर से किताबें मिल रही हैं. पुस्तक मेले के आयोजक अमन सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि वह अलग-अलग शहरों में किताबों की सेल लगाते हैं. इसकी थ…और पढ़ें
बालाघाट में पहली बार ऐसा पुस्तक मेला लगा है, जिसमें किलो के हिसाब से किताबें मिल रही हैं. इस पुस्तक मेले के आयोजक अमन सिंह ने लोकल 18 को बताया कि वह अलग-अलग शहरों में किताबों की सेल लगाते हैं, जिसकी थीम ‘बुक्स बाय किलो’ रखी गई है. इसमें अंग्रेजी साहित्य की किताबें किलो के हिसाब से मिल रही हैं. एक किलो किताबें 399 रुपये में मिल रही हैं. इससे पहले यह पुस्तक मेला प्रयागराज में लगा था. वहां पर इस पुस्तक मेले को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद से वह अलग-अलग शहरों में पुस्तक मेला लगा रहे हैं.
हिंदी और अंग्रेजी साहित्य की किताबें उपलब्ध
पुस्तक मेले में तमाम तरह की किताबें उपलब्ध हैं. इसमें हिंदी ही नहीं अंग्रेजी साहित्य की किताबें भी मिल रही हैं. फिक्शन और नॉन फिक्शन किताबें उपलब्ध हैं. वहीं विज्ञान में दिलचस्पी रखने वालों के लिए भी एक स्पेस है, जिसमें वे रसायन, भौतिकी सहित ब्रह्मांड को समझ सकें, ऐसी किताबें मिल रही हैं. इसके अलावा धार्मिक किताबों को भी इस पुस्तक मेले में जगह मिली है.
मेले में कई उपन्यासकारों की रचनाएं
पुस्तक मेले में पहुंचे किताब प्रेमी हनुमत समरत ने लोकल 18 से कहा कि इस अनोखे मेले में उन्हें मुंशी प्रेमचंद सहित कई उपन्यासकारों की रचनाएं देखने को मिल रही हैं. दीप बाहेश्वर ने कहा कि यहां पर वो किताबें मिल रही हैं, जो बड़ी मुश्किल से मिलती हैं. इसके साथ ही कम कीमत में किताबें उपलब्ध हैं, जिससे खरीदार ज्यादा से ज्यादा किताबें खरीद रहे हैं.