बिजली मेंटेनेंस अलर्ट: बुरहानपुर में कल 4 घंटे सप्लाई बाधित, 4 फीडरों पर होगा काम – Burhanpur (MP) News

बिजली मेंटेनेंस अलर्ट:  बुरहानपुर में कल 4 घंटे सप्लाई बाधित, 4 फीडरों पर होगा काम – Burhanpur (MP) News



मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बुरहानपुर में मेंटेनेंस कार्य की घोषणा की है। 19 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

.

33-11 केवी आजाद नगर उपकेंद्र पर रखरखाव कार्य किया जाएगा। इससे चार फीडर प्रभावित होंगे। इनमें 11 केवी गुजराती स्कूल प्रथम और द्वितीय फीडर, नागझिरी फीडर और आजाद नगर फीडर शामिल हैं।

प्रभावित क्षेत्रों में हनुमान साइजिंग, आलमगंज, सिंधीपुरा गेट और आजाद नगर चौराहा शामिल हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र, केएल लाइन और बड़ी मजार भी प्रभावित होंगे। लोहार मंडी, सोनार पट्टी और सिंधी धर्मशाला क्षेत्र में भी बिजली नहीं रहेगी।

गुजराती स्कूल, कांच मंदिर क्षेत्र और सरदार पटेल कॉलोनी में भी आपूर्ति बाधित रहेगी। खैरखानी वार्ड, उदासीन आश्रम और नागझिरी घाट क्षेत्र भी प्रभावित होंगे। इतवारा, बंगड़ीवाला क्षेत्र और बैरी मैदान में भी बिजली नहीं रहेगी।

शहर कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन ने बताया कि कार्य की आवश्यकता के अनुसार समय में बदलाव हो सकता है।



Source link