Last Updated:
India vs England: क्या भारत को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह से लंबे स्पेल कराना चाहिए था? इरफान पठान के इस सवाल का जवाब देने के लिए फील्डिंग कोच रेयान टेन डोएशे सामने आए हैं.
जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे.
हाइलाइट्स
- जसप्रीत बुमराह और बेन स्टोक्स की हो रही तुलना.
- इरफान पठान ने वर्कलोड मैनेजमेंट पर उठाए सवाल.
- फील्डिंग कोच टेन डोएशे ने दिया इरफान को जवाब.
इरफान पठान ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का उदाहरण दिया था. स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट के अंतिम सुबह में लंबा स्पेल फेंका और केएल राहुल का महत्वपूर्ण विकेट लिया, जिससे भारत की पारी लड़खड़ा गई थी. पठान ने यह भी कहा कि बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर चिंता नहीं होनी चाहिए थी क्योंकि उन्होंने एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट छोड़कर आराम कर लिया था.
भारत के फील्डिंग कोच रयान टेन डोएशे ने इस तुलना को यह कहकर खारिज कर दिया कि बुमराह छोटे स्पेल में अधिक प्रभावी हैं. उन्होंने कहा, ‘बेन बहुत प्रभावशाली थे. पांचवें दिन उस तेजी से गेंदबाजी करना, साथ ही उनकी बैटिंग और फील्डिंग भी शानदार थी. लेकिन हम अपने गेंदबाजों की तुलना दूसरों से नहीं कर रहे हैं. हमारे पास अपनी ताकत है. जसप्रीत छोटे और तीखे स्पेल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं.’ डोएशे ने गुरुवार को कहा. ‘कुछ गेंदबाज जैसे (मोहम्मद) सिराज अपने स्पेल में धीरे-धीरे रंग में आते हैं और अपने 7वें, 8वें, या 9वें ओवर में चरम पर पहुंचते हैं. हर कोई एक जैसा नहीं होता और हम उसी के अनुसार योजना बनाते हैं,.’
इससे पहले इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की हार की समीक्षा करते हुए टीम मैनेजमेंट और बुमराह की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘बेन स्टोक्स ने 9.2 ओवर का लंबा स्पेल फेंका (पांचवें दिन). वे बैटिंग करते हैं, बॉलिंग करते हैं और रन-आउट करते हैं. जब वे बॉलिंग करते हैं तो कोई उनके वर्कलोड की बात नहीं करता. जसप्रीत बुमराह ने पांच ओवर फेंके और उन्हें तब बॉलिंग से हटा दिया गया जब जो रूट बैटिंग के लिए आए थे.यह वो मौका था जब भारत को दबाव बनाना था. मुझे लगता है कि हम यहां पीछे रह गए. आप अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज से उम्मीद करते हैं कि वह मौके का फायदा उठाए. यह थोड़ा निराशाजनक था’
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें