सांसद ने पिछले दिनों रेलमंत्री से मुलाकात भी की थी।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने काचीगुड़ा-भगत की कोठी एक्सप्रेस (17605/06) का बुरहानपुर स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर चर्चा की और पत्र भेजा है। रेल मंत्री ने जल्द निर्णय का भरोसा दिलाया है।
.
सांसद ने पत्र में लिखा है कि ट्रेन के स्टॉपेज से बुरहानपुर जिले के हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। यहां बड़ी संख्या में राजस्थानी समाज और मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं, जिनकी धार्मिक यात्राएं अजमेर और हैदराबाद की ओर होती हैं। ट्रेन का ठहराव इन यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाएगा।
स्टेशन पर स्टॉपेज से मिलेगा राजस्व पाटील ने कहा कि ट्रेन का टाइमटेबल भी इस ठहराव की अनुमति देता है। मलकापुर से बुरहानपुर के बीच चार घंटे का मार्जिन है, जबकि अन्य ट्रेनें यह दूरी ढाई से तीन घंटे में तय करती हैं। ऐसे में दो मिनट का ठहराव बुरहानपुर स्टेशन पर संभव है, जिससे रेलवे को अच्छा राजस्व भी मिलेगा।
19 जुलाई से शुरू होगी ट्रेन यह नई ट्रेन 19 जुलाई से शुरू हो रही है और खंडवा में इसका ठहराव तय किया जा चुका है। पाटील ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही बुरहानपुर में भी स्टॉपेज घोषित होगा। ट्रेन का रूट काचीगुड़ा, नांदेड़, पूर्णा, वाशिम, अकोला, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, चित्तौड़गढ़, अजमेर होते हुए जोधपुर तक रहेगा।