बैतूल-इंदौर फोरलेन पर ट्रक से भिड़ी बाइक: देवर-भाभी की मौके पर मौत, युवक गलत साइड से ले जा रहा था बाइक – Betul News

बैतूल-इंदौर फोरलेन पर ट्रक से भिड़ी बाइक:  देवर-भाभी की मौके पर मौत, युवक गलत साइड से ले जा रहा था बाइक – Betul News



बैतूल-इंदौर फोरलेन पर शुक्रवार शाम चिचोली से करीब 4 किलोमीटर दूर चंडी जोड़ के पास बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक और पीछे बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों आपस में देवर-भाभी थे।

.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक फोरलेन पर गलत दिशा से आ रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और महिला ट्रक से टकराकर डिवाइडर के पास जा गिरी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

भाभी को ससुराल से ला रहा था युवक मृतकों की पहचान अखिलेश पिता प्रेम आहके (22) और मालती पति गोलू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अखिलेश अपनी भाभी को ससुराल कहुपानी से लेकर बाइक से गांव इमलीढाना लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे घटना की सूचना मिलते ही चिचोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच शुरू की गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जो शनिवार को करवाया जाएगा।



Source link