​​​​​​​भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- बैतूल के लिए हमेशा सामान्य कार्यकर्ता रहूंगा: संगठनात्मक बैठक में बूथ मजबूती पर फोकस, नेताओं से मिलने के दिन तय – Betul News

​​​​​​​भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- बैतूल के लिए हमेशा सामान्य कार्यकर्ता रहूंगा:  संगठनात्मक बैठक में बूथ मजबूती पर फोकस, नेताओं से मिलने के दिन तय – Betul News



बैतूल में भाजपा जिला प्रबंध समिति की बैठक शुक्रवार को विजय भवन स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके और जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल मौजूद रहे। ब

.

प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि भले ही आज मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं, लेकिन बैतूल के लिए एक सामान्य कार्यकर्ता ही हूं। यह मेरा तीसरा प्रवास है और हर बार अपार स्नेह मिला है। हो सकता है आपके मोबाइल में मेरी फोटो न हो, लेकिन मेरे दिल के कैमरे में आप सदा रहेंगे।

संगठन के विस्तार पर फोकस खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। जो क्षेत्र कम अंतर से हारे हैं या जहां पार्टी कमजोर है, वहां जनाधार बढ़ाना होगा। हर महीने जिले की बैठक हो। मंडल और शक्ति केंद्र की बैठकें नियमित हों। हर तीन माह में पदाधिकारियों के परिवारों का मिलन भी जरूरी है।

नेताओं की मिलने की दिन तय बैठक में निर्णय लिया गया कि हर शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, शनिवार को केन्द्रीय मंत्री दुर्गादास उइके, सोमवार को विधायक महेन्द्र सिंह चौहान, मंगलवार को डॉ. योगेश पंडाग्रे, बुधवार को चंद्रशेखर देशमुख और गुरुवार को गंगाबाई उइके मिलंगे। दोपहर 3 से 5 बजे तक जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार सोमवार व मंगलवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक कार्यालय में रहेंगे।

बैठक की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण से हुई। संचालन जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने किया। आभार जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी ने जताया।



Source link