भोपाल में गैस के अवैध रिफिलिंग सेंटर पर कार्रवाई: 26 भरे-131 खाली सिलेंडर जब्त; ऑटो में भरी जा रही थी गैस – Bhopal News

भोपाल में गैस के अवैध रिफिलिंग सेंटर पर कार्रवाई:  26 भरे-131 खाली सिलेंडर जब्त; ऑटो में भरी जा रही थी गैस – Bhopal News



कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद खाद्य विभाग का अमला।

भोपाल में शुक्रवार को घरेलू गैस के अवैध रिफिलिंग सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की गई। खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर कुल 196 खाली और भरे गैस सिलेंडर जब्त किए। यहां पर अवैध तरीके से ऑटो में गैस भरी जा रही थी।

.

भानपुर गोल चौराहे के पास अवैध गैस रीफिलिंग सेंटर पर यह कार्रवाई की गई। एक खाली प्लॉट पर नवतारन भारत गैस एजेंसी के कर्मचारी द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर से कमर्शियल सिलेंडर में गैस की रिफिलिंग की जा रही थी। यहां पर बड़े ट्रक और छोटे ऑटो भी खड़े मिलें।

यह सामग्री जब्त की गई खाद्य विभाग के अनुसार, कार्रवाई के दौरान 26 भरे घरेलू, 131 खाली सिलेंडर, कमर्शियल 22 भरे और 17 खाली सिलेंडर, एक आइसर ट्रक, 4 गैस अंतरण यंत्र भी जब्त किए गए।



Source link