Last Updated:
Kolar Six Lane Accident News: भोपाल की Kolar Six-Lane सड़क पर एक ही दिन में दो हादसे, एक महिला की मौत और कई घायल. ओवरस्पीडिंग बनी जानलेवा, पुलिस ने मांगा स्पीड कैमरा और स्पीड ब्रेकर. जानिए पूरा मामला.
Kolar Six Lane हादसा
हाइलाइट्स
- Kolar Six-Lane बना मौत का रास्ता.
- चौड़ी सड़क को देखकर लोग बिना सोचे-समझे रफ्तार बढ़ा देते हैं.
- पहले चूनाभट्टी चौराहे पर CCTV कैमरे लगे थे, जो अब हटाए जा चुके हैं.
Kolar Six-Lane Accident: भोपाल की सबसे चौड़ी सड़कों में से एक Kolar Six-Lane अब धीरे-धीरे मौत का रास्ता बनती जा रही है. शुक्रवार रात इस सड़क पर हुए एक दर्दनाक हादसे में एक 54 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
एक ही दिन में दूसरा हादसा
अब जागा प्रशासन: कैमरे और ब्रेकर की मांग
ट्रैफिक पुलिस ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों से स्पीड मॉनिटरिंग कैमरे और रंबल स्ट्रिप्स लगाने की मांग की है, खासतौर पर Sarvdharm, DMart, JK Hospital, गोल जोड़, कजलिखेड़ा जैसे प्रमुख जंक्शन पर.
एडिशनल DCP ट्रैफिक बसंत कौल ने बताया कि सड़क चौड़ी होने के बाद लोग और भी ज्यादा स्पीड करते हैं. पहले चूनाभट्टी चौराहे पर CCTV कैमरे लगे थे, जो अब हटाए जा चुके हैं. अब इन्हें दोबारा लगाने के लिए स्मार्ट सिटी को प्रस्ताव भेजा गया है.