मंडला में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस: हादसे में 10 यात्री घायल, जेसीबी की मदद से स्टीयरिंग में फंसे ड्राइवर को निकाला – Mandla News

मंडला में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस:  हादसे में 10 यात्री घायल, जेसीबी की मदद से स्टीयरिंग में फंसे ड्राइवर को निकाला – Mandla News


भोपाल से आ रही बस खाईं में जा गिरी।

मंडला जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के खुर्सीपार गांव के पास एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। भोपाल से आ रही न्यू स्टार बस जारगी खुर्सीपार मार्ग पर खाई में जा गिरी। इस हादसे में लगभग 10 यात्री घायल हुए हैं। घटना शुक्रवार सुबह की है।

.

जेसीबी की मदद से स्टीयरिंग में फंसे ड्राइवर को निकाला

हादसे में बस का ड्राइवर स्टीयरिंग में फंस गया था। उसे जेसीबी मशीन की मदद से निकाला गया। सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए निजी वाहनों और डायल 100 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि एक्सीडेंट के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और तकनीकी खराबी की जांच की जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों ने भी बचाव कार्य में मदद की।

रेस्क्यू ऑपरेशन में स्टाफ आरक्षक तोप सिंह और पायलट महेंद्र सिंह धुर्वे ने अहम भूमिका निभाई। सभी घायल यात्रियों की स्थिति स्थिर है और उनका इलाज जारी है।



Source link