मंदसौर में करणी सेना परिवार का प्रदर्शन: हरदा में लाठीचार्ज के विरोध में रैली निकाली, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन – Mandsaur News

मंदसौर में करणी सेना परिवार का प्रदर्शन:  हरदा में लाठीचार्ज के विरोध में रैली निकाली, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन – Mandsaur News


हरदा में हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में मंदसौर में करणी सेना परिवार ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। महाराणा प्रताप चौराहे से वाहन रैली निकाली गई, जो श्री कोल्ड तिराहा होते हुए सुशासन भवन पहुंची। यहां प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीए

.

करणी सेना परिवार के मुताबिक, हीरे की धोखाधड़ी मामले में परिवार के मुखिया जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में हरदा में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। तभी पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आरोप है कि पुलिस ने राजपूत समाज के छात्रावास में घुसकर छात्रों पर भी लाठियां बरसाईं। प्रदर्शन के दौरान जीवन सिंह शेरपुर के सिर पर भी डंडों से प्रहार किया गया।

करणी सेना प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

उग्र आंदोलन की चेतावनी करणी सेना परिवार के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से हरदा कलेक्टर, एसपी और संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो करणी सेना परिवार उग्र आंदोलन करेगा।



Source link