मऊगंज जिले में 16 और 17 जुलाई को हुई भारी बारिश से कई गांवों की निचली बस्तियां में पानी भर गया था। नईगढ़ी के दोनों मार्ग कटाव के कारण बंद हैं।
.
शुक्रवार शाम 5 बजे रीवा संभाग के कमिश्नर बी.एस. जामोद और आईजी गौरव राजपूत ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
परिवारों को स्कूलों में शिफ्ट किया गया
हनुमना तहसील के ढाबा तिवरियान गांव में 47 कच्चे मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए। प्रभावित परिवारों को स्कूलों में बने राहत शिविरों में भेजा गया है।
लोगों का अनाज खराब हो गया
कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों को शिविर में सभी आवश्यक सुविधाएं दी जाएं। जिन लोगों का अनाज खराब हुआ है, उन्हें 25 किलो गेहूं और 25 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा।
मकानों की क्षति का सर्वे कर राहत राशि वितरित की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्थायी आवास भी दिए जाएंगे।
आईजी ने पुलिस से कहा- लोगों की मदद में सहयोग करें
आईजी राजपूत ने पुलिस को राहत कार्यों में सहयोग के निर्देश दिए। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने जिले की स्थिति की जानकारी दी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी, जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर, एसडीएम रश्मि चतुर्वेदी और अन्य अधिकारी मौजूद थे। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताईं और प्रशासन ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
आईजी-कमिश्नर के निरीक्षण की तस्वीरें देखिए-


