मध्यप्रदेश का ऐसा जिला, जहां कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनों महिलाएं हैं! जानिए नरसिंहपुर की सफलता की कहानी

मध्यप्रदेश का ऐसा जिला, जहां कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनों महिलाएं हैं! जानिए नरसिंहपुर की सफलता की कहानी


Last Updated:

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की प्रशासनिक कमान दोनों महिला अधिकारियों के हाथ में है. कलेक्टर शीतला पटले और पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका ने जिले का सुचारू संचालन कर मिसाल कायम की है. दोनों अफसरों की प्रेरणादायक सफलता और कार्यशैली ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल पेश की है.

यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठे हुए हैं और आपसे प्रश्न कर लिया जाए, बताइए मध्यप्रदेश का ऐसा कौन सा जिला है, जहां कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनों ही महिलाएं हैं. मतलब जिले की कमान महिला के ही हाथों में है, तब आप जरूर सोच में पड़ जाएंगे…

b

दरअसल, यह जिला है मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग का नरसिंहपुर जिला, जहां दो महिला आईएएस और आईपीएस पूरे जिले को संभालती हैं, जहां कलेक्टर की कमान शीतला पटले के पास है और पुलिस अधीक्षक (एसपी) की कमान आईपीएस मृगाखी डेका के हाथों में है.

c

IAS शीतला पटले का जन्म बालाघाट के गांव में हुआ था. जहां उन्होंने ऑल इंडिया स्कॉलरशिप का एग्जाम दिया और इंग्लैंड चली गई, जहां उन्होंने इंग्लैंड से 12वीं की पढ़ाई पूरी की. फिर जर्मनी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

d

IAS शीतला पटले ने यूपीएससी की दो बार परीक्षा दी, दोनों बार इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद चयन नहीं हो पाया, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तीसरे प्रयास में 2013 में 12वीं रैंक हासिल की.,जिसके बाद IAS अफसर बन गई, जो 2014 बैच की IAS हैं.

e

IPS मृगाखी डेका असम राज्य से आती हैं. आईपीएस मृगाखी 2018 बैच की आईपीएस है. अपने विनम्र स्वभाव और ठोस डिसीजन के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने साइंस लेकर अपनी पढ़ाई पूरी की.

f

उन्होंने TCS कि जब छोड़ी और यूपीएससी की तैयारी की, जहां दूसरे अटेम्प्ट में IPS की परीक्षा पास की. IPS बनने के बाद मृगाखी ने खतरनाक डकैत सनफल अली को शूटआउट के बाद जिंदा पकड़ा था. जिसके बाद सुर्खियों में आई थी.

g

लिहाजा नरसिंहपुर की यह दो महिला युवा अफसर को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी युवा संसद में स्टूडेंट्स से सवाल पूछा था कि एमपी का कौन सा जिला है, जहां IAS और IPS दोनों अफसर महिलाएं हैं. जहां स्टूडेंट्स ने चुप्पी साध ली थी.

homemadhya-pradesh

मध्यप्रदेश का ऐसा जिला, जहां कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनों महिलाएं हैं!



Source link