Last Updated:
टेस्ला ने भारत में Model Y लॉन्च की है, जिसकी ऑन-रोड कीमत 63.09 लाख रुपये से शुरू होती है. सेल्फ-ड्राइविंग फीचर के लिए अतिरिक्त 6 लाख रुपये देने होंगे. यह फीचर पूरी तरह ऑटोमेटिक नहीं है.
हाइलाइट्स
- टेस्ला Model Y भारत में लॉन्च, कीमत 63.09 लाख रुपये से शुरू.
- सेल्फ-ड्राइविंग फीचर के लिए अतिरिक्त 6 लाख रुपये देने होंगे.
- फीचर पूरी तरह ऑटोमेटिक नहीं, ड्राइवर इंटरफेयर जरूरी.
ऑन-रोड कीमत 63.09 लाख रुपये
टेस्ला ने देश में Model Y लॉन्च किया है. यह नई इलेक्ट्रिक SUV मुंबई में ऑन-रोड कीमत 63.09 लाख रुपये से 71.73 लाख रुपये के बीच लॉन्च की गई है. हालांकि, इस कीमत में पॉपुलर सेल्फ-ड्राइविंग फीचर शामिल नहीं है. इस फीचर के लिए, आपको अतिरिक्त 6 लाख रुपये का भुगतान करना होगा. यह टियागो के बेस मॉडल की कीमत के बराबर है, या कुछ एंट्री-लेवल कारों से भी महंगा है. दिलचस्प बात यह है कि भारी रकम चुकाने के बाद भी, भारत में Model Y में पूरी तरह से सेल्फ-ड्राइविंग क्षमताएं नहीं होंगी.
फुली ऑटोमेटिक नहीं होगा सेल्फ ड्राइविंग फीचर
टेस्ला की ऑफिशियल वेबसाइट से पता चलता है कि सभी ऑटोमेटिक फंक्शंस के लिए ड्राइवर के इंटरफेयर की जरूरत होगी. लेकिन पूरी तरह से सेल्फ-ड्राइविंग फीचर के लिए ड्राइवर की जरूरत नहीं होती. अमेरिका में, टेस्ला कारें अमेरिकी सड़क परिस्थितियों के अनुसार अडैप्टिव होती हैं और कार अपना काम बेहतरीन तरीके से करती है. हाईवे पर लेन बदलने से लेकर शहर के ट्रैफिक में चलने तक, कार खुद ही चलती है. दूसरी ओर, भारतीय वेबसाइट पर लिखा है – वर्तमान में इन फीचर्स के लिए एक्टिव ड्राइवर इंटरफेयर की जरूरत होती है.
फीचर लोडेड एसयूवी
पूरी तरह से सेल्फ-ड्राइविंग फीचर के अलावा, टेस्ला Model Y एक फीचर-लोडेड SUV है. इसमें 15.4-इंच टचस्क्रीन, पावर्ड सीट्स, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, एंबियंट लाइटिंग, पावर रिक्लाइन सेकंड-रो सीट्स, हीटेड रियर सीट्स, 8-इंच टचस्क्रीन (रियर), एकॉस्टिक ग्लास, 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, 8 एक्सटीरियर कैमरे और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स शामिल हैं. SUV दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है – 62kWh और 84kWh. छोटे बैटरी पैक की दावा की गई रेंज 500 किमी है. जबकि बड़े बैटरी पैक की दावा की गई रेंज 622 किमी है.