Last Updated:
Uma Bharti News: भोपाल में मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 75 साल में रिटायरमेंट वाले बयान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. वहीं बीजेपी अध्यक्ष की दौड़ में शाम…और पढ़ें
भाजपा नेता उमा भारती ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
हाइलाइट्स
- उमा भारती ने तोड़ी चुप्पी, दिए बेबाक बयान
- बीजेपी अध्यक्ष की दौड़ में शामिल नहीं होने का दावा
- मोदी-मोहन सरकार की तारीफ, फिर सलाह भी दे दी
उमा भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और देश के प्रधानमंत्री मोदीजी की सरकार बहुत अच्छा काम करें. वो उद्योग के लिये अच्छा कर रहे हैं. एमओयू साईन हो रहे हैं वो ज़मीनी हकीकत में बदल जायें. मोहन अभी किसी भी तरह से स्टेक पर नहीं हैं; हम स्टेक पर थे क्योंकि मैं आकांक्षाओं से नेता बनाई गई थीं. मैं ताकत से नहीं बनी. मुझ पर जन आकांक्षाओं का बोझ था. पूर्व सीएम शिवराज के साथ सहानुभूति बहुत थी. हाय बेचारे को उमा भारती का मुकाबला करना है. इसको आगे बढ़ाओ; बचाओ बचाओ. तो उनको बचाओ बचाओ की गुहार लगी हुई थी. मोहन जी को आसानी से पढ़ा लिखा-योग्य अनुभवी व्यक्ति को जिम्मेदारी मिल गई. मेरी इच्छा है कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी लागू करें और गौ पालन के लिये किसान ठीक से तैयार हो जाए.
बीजेपी के नए अध्यक्ष की दौड़ पर सवाल पूछे जाने पर उमा ने हंसते हुए कहा, “मेरे पैर में फ्रैक्चर है, तो मैं दौड़ में कहां से हो सकती हूं?” उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इस दौड़ में शामिल नहीं हैं और पार्टी में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जो भी निर्णय होगा, वह उसे स्वीकार करेंगी.
शिवराज से पुराने संबंध फिर बहाल
उमा भारती ने खुलासा किया कि 2020 के बाद उनके और शिवराज सिंह चौहान के संबंध फिर से पुराने जैसे हो गए हैं. उन्होंने जोड़ा अब हम पहले जैसे ही हैं, कोई मनमुटाव नहीं है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें