मोबाइल चोरी के आरोपी से 9 और फोन बरामद: खरगोन में अब तक कुल 71 मोबाइल मिल चुके, आरोपी पर पहले से 7 केस दर्ज – Khargone News

मोबाइल चोरी के आरोपी से 9 और फोन बरामद:  खरगोन में अब तक कुल 71 मोबाइल मिल चुके, आरोपी पर पहले से 7 केस दर्ज – Khargone News


खरगोन के जवाहर नगर क्षेत्र में मोबाइल शॉप से चोरी के मामले में रिमांड में आरोपी उमेश उर्फ फटफटी यादव से 2.22 लाख रुपए के 9 और मोबाइल बरामद किए गए हैं।

.

इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को 14.36 लाख रुपए मूल्य के 62 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया था। अब तक कुल 16.59 लाख रुपए के 71 मोबाइल बरामद हो चुके हैं।

वीवो मोबाइल कंपनी के फ्रेंचाइजी आशीष ऐरन की दुकान में 10 जुलाई की रात चोरी हुई थी। चोर ने दुकान का ताला तोड़कर अलमारियों में रखे वीवो कंपनी के मोबाइल, रिपेयर के फोन, पेन ड्राइव और चार्जर सहित कई एसेसरीज चुराए थे।

एसपी धर्मराज मीणा के मुताबिक, क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची। कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड है। उस पर भीकनगांव थाने में 5, मेनगांव और गोगावा थाने में एक-एक केस दर्ज है। पुलिस अन्य चोरियों के संबंध में भी जांच कर रही है।



Source link