युवक की करंट से मौत: अशोकनगर में ट्यूबवेल मोटर चलाते वक्त युवक को करंट लगा – Ashoknagar News

युवक की करंट से मौत:  अशोकनगर में ट्यूबवेल मोटर चलाते वक्त युवक को करंट लगा – Ashoknagar News



अशोकनगर जिले के बायबेनी गांव में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय शेर सिंह के रूप में हुई है। वह सीताराम लोधी के पुत्र थे।

.

गुरुवार शाम को शेर सिंह अपने खेत में धान की फसल में पानी लगाने गए थे। वह ट्यूबवेल की मोटर चालू कर रहे थे। मोटर की डोरी लगाते समय जमीन गीली थी। इस दौरान उनका हाथ बिजली के तार से छू गया। तेज करंट लगने से वह जमीन पर गिर पड़े।

परिजन तुरंत उन्हें निजी वाहन से अशोकनगर जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।



Source link