Last Updated:
WCL 2025: अगर आप युवराज सिंह जैसे संन्यास ले चुके सितारों का खेल देखना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. इन खिलाड़ियों की टी20 लीग वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स आज, 18 जुलाई से शुरू हो रही है.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में भारत के कपतान युवराज सिंह होंगे.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में कौन-कौन सी टीमें हिस्सा ले रही हैं.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स यानी डब्ल्यूसीएल 2025 में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.
डब्ल्यूसीएल 2025 के मैच कितने शहर में होंगे और कितने बजे शुरू होंगे.
डब्ल्यूसीएल 2025 के मैच चार शहरों बर्मिंघम, नॉर्थम्पटन, लीसेस्टर और लीड्स में होंगे. मैच रात 9 बजे (भारतीय समय) से शुरू होंगे .इस टूर्नामेंट का फाइनल 2 अगस्त को होगा.
डब्ल्यूसीएल 2025 के मैच का लाइव प्रसारण कैसे देखें?
डब्ल्यूसीएल 2025 के मैचों का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
डब्ल्यूसीएल 2025 की भारतीय टीम का कप्तान कौन है.
इंडिया चैंपियंस टीम के कप्तान युवराज सिंह हैं. इंडिया चैंपियंस टीम: युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह, गुरकीरत सिंह मान, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण एरॉन.
इंग्लैंड चैंपियंस टीम: ऑयन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, एलिस्टेयर कुक, इयान बेल, रवि बोपारा, समित पटेल, लियाम प्लंकेट, क्रिस ट्रेमलेट, अजमल शहजाद, दिमित्री मास्कारेनहास, फिल मस्टर्ड, टिम एम्ब्रोस, रयान साइडबॉटम, स्टुअर्ट मीकर, उस्मान अफजल.
पाकिस्तान चैंपियंस टीम: मोहम्मद हफीज (कप्तान), शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शारजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, आमेर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, रुम्मान रईस, इफ्तिखार अहमद.