रायसेन में सावन माह की शुरुआत के साथ धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं। वार्ड 15 अर्जुन नगर में पहली बार सावन के पहले से दूसरे सोमवार तक मां सिद्धेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में सोमेश्वर धाम की शिवलिंग की झांकी सजाई गई है। श्रद्धालु सुबह-शाम पूजा-अर्चना के
.
दूसरे सावन सोमवार को दोपहर में महाकाल की झांकी के साथ सोमेश्वर धाम की झांकी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सिद्धेश्वरी माता मंदिर से शुरू होकर गोपालपुर में समाप्त होगी।
इसके अलावा यशवंत गार्डन में विशेष आयोजन किया जा रहा है। 18 से 22 जुलाई तक रुद्री निर्माण और शिव महाअभिषेक होगा। कार्यक्रम नवग्रह पूजन से शुरू होगा। दोपहर 12 से 2 बजे तक रुद्री निर्माण और 2:15 बजे से रुद्री अभिषेक होगा। कार्यक्रम का समापन 22 जुलाई को पूर्ण आहुति और भंडारे के साथ होगा।