शहर में अब तक 487 मिमी बारिश – Sagar News

शहर में अब तक 487 मिमी बारिश – Sagar News


शहर में अब तक 487 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गुरुवार शाम से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जाे कि देर रात तक जारी रहा। माैसम विभाग ने अभी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहने की जानकारी दी। गुरुवार काे शहर का तापमान अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा जाे कि साम

.

इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री रहा जाे कि सामान्य था। आर्द्रता सुबह 97 तथा शाम काे 94 फीसदी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया। बाकी क्षेत्रों में भी रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।



Source link