सतना में 12 घंटे में 5 इंच बारिश: जुलाई के 17 दिनों में 14.5 इंच गिरा पानी; गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी – Satna News

सतना में 12 घंटे में 5 इंच बारिश:  जुलाई के 17 दिनों में 14.5 इंच गिरा पानी; गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी – Satna News



जिले में एक महीने में बरसा आधा साल का पानी।

सतना में मानसून सीजन के शुरूआती 30 दिनों में ही 50% वार्षिक बारिश दर्ज की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 35.5 इंच है। जुलाई के पहले 17 दिनों में ही 14.5 इंच बारिश हो चुकी है।

.

ये इस महीने के औसत 13 इंच के लक्ष्य से ज्यादा है। गुरुवार को शहर में मात्र 12 घंटों में 5 इंच बारिश दर्ज की गई। देर रात तक 18 घंटों से बारिश का सिलसिला जारी रहा।

गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। बंगाल की खाड़ी से पूर्वी मध्यप्रदेश होकर ग्वालियर और राजस्थान तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच डीप डिप्रेशन की स्थिति है।

उचेहरा में सबसे ज्यादा 27.5 इंच बारिश जिले में बारिश का असमान वितरण देखा गया है। उचेहरा में सबसे ज्यादा 27.5 इंच बारिश दर्ज की गई है। इसके बाद नागौद में 23.5 इंच और रघुराज नगर में 23 इंच बारिश हुई है। जबकि जसो में सबसे कम 7.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। जिले में 18 जून को मानसून की दस्तक हुई थी। जुलाई मैंने के अभी 14 दिन बचे हैं और पहले से ही मासिक बारिश का लक्ष्य पार हो चुका है।



Source link