सहायक आबकारी आयुक्त ने दुकानों में घुसकर कर्मचारियों को पीटा: ठेकेदार ने प्रमुख को लिखा पत्र- डर के साए में काम करना मुश्किल – Jabalpur News

सहायक आबकारी आयुक्त ने दुकानों में घुसकर कर्मचारियों को पीटा:  ठेकेदार ने प्रमुख को लिखा पत्र- डर के साए में काम करना मुश्किल – Jabalpur News


इंदौर में ट्रेजरी चालानों में हेराफेरी कर आबकारी राजस्व में 40 करोड़ से ज्यादा का घोटाला करने और बाद में भोपाल में शराब के अवैध परिवहन की शिकायतों के चलते सुर्खियों में आए संजीव दुबे पर लगातार कार्रवाई जारी रही। इसी बीच, करीब एक साल पहले उनकी पोस्टिं

.

अब उन पर ठेकेदारों से गाली-गलौच करने और उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, आबकारी मंत्री और प्रमुख सचिव तक पहुंचाई गई है। आरोप है कि संजीव दुबे ठेकेदारों पर अवैध वसूली के लिए दबाव बना रहे थे और मांग पूरी न होने पर उन्होंने शराब दुकान में घुसकर मारपीट की। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं।

तीन घंटे तक मचाया उत्पात

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे कुछ कर्मचारियों के साथ बरेला स्थित अजय सिंह बघेल की चार दुकानों पर पहुंचे, जहां उन्होंने करीब तीन घंटे तक जमकर हंगामा किया। दुकान में मौजूद गद्दीदार और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच और मारपीट की। इतना ही नहीं, एक दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

ठेकेदार ने मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को भेजी शिकायत में कहा कि संजीव दुबे लंबे समय से छोटे ठेकेदारों को परेशान कर रहे हैं, जिससे अब स्थिति ऐसी हो गई है कि डर के कारण दुकानों को सरेंडर करने की नौबत आ गई है।

मारपीट से घबराकर चारों दुकानों के सेल्समैन काम छोड़कर चले गए, जिससे बिक्री भी प्रभावित हो रही है।

सहायक आबकारी आयुक्त ने की मारपीट।

दुकान में घुसकर मारपीट

गुरुवार शाम को सहायक आबकारी आयुक्त बरेला शराब दुकान पहुंचे और गद्दीदार उपेंद्र मिश्रा से मालिक के बारे में पूछा। जब वह चुप रहा तो संजीव दुबे को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने गद्दीदार के साथ लात-घूंसे से मारपीट की। इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। देर रात बरेला थाने में संजीव दुबे और उनके साथ आए अन्य कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

जागृति इंटरप्राइजेज के पार्टनर अजय सिंह बघेल ने प्रमुख सचिव को पत्र में बताया कि वह साल 2025-26 के लिए बरेला मदिरा समूह के लाइसेंसी हैं। 17 जुलाई 2025 को जबलपुर के सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे और उनके कर्मचारियों ने बरेला नंबर 1 दुकान में मौजूद सेल्समैन उपेंद्र कुमार मिश्रा को दुकान में घुसकर थप्पड़ और लात-घूंसों से पीटा।

आरोप है कि संजीव दुबे ने दुकान के बाहर भी कर्मचारियों से पिटवाया और कहा कि “अपने मालिक से कहो कि दुकान सरेंडर कर दे, नहीं तो बर्बाद कर देंगे।

34(2) में जेल भेजने की धमकी

प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में यह भी कहा गया कि संजीव दुबे ने धमकी दी कि जिले में अब दुकान नहीं चलाने देंगे। सभी लोगों पर 34(2) का प्रकरण बनाकर जेल भिजवा दूंगा। इसके बाद वह धनपुरी दुकान पहुंचे, वहां भी सेल्समैन अमर गुप्ता के साथ मारपीट की और सीसीटीवी डीवीआर अपने साथ ले गए। वहां भी यही धमकी दी गई कि दुकान सरेंडर कर दो, वरना तबाह कर देंगे।”

बरेला नंबर 2 और पड़वार दुकान में भी कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच की गई।

संजीव दुबे ने अपने ऑफिस के बाद ये पोस्टर लगाया है, जिसका कॉफी विरोध भी हुआ है।

संजीव दुबे ने अपने ऑफिस के बाद ये पोस्टर लगाया है, जिसका कॉफी विरोध भी हुआ है।

“अधिकारी परेशान कर रहे हैं, दुकान छोड़ने की नौबत”

ठेकेदार अजय सिंह बघेल ने पत्र में बताया कि उनके समूह की दुकानों की लाइसेंस फीस समय पर भरी जा रही है, लेकिन सहायक आबकारी आयुक्त द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है। मारपीट और गाली-गलौच के कारण कर्मचारी काम छोड़कर चले गए हैं, जिससे अब दुकान चलाना मुश्किल हो गया है।

अगर कर्मचारी नहीं लौटे, तो लाइसेंस फीस समय पर नहीं भर पाएंगे और लाइसेंस निरस्त हो सकता है। ऐसी स्थिति में इसकी पूरी जिम्मेदारी संजीव दुबे की होगी और उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ सकती है।

ऑफिस के बाहर लगाया पोस्टर

सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे ने अपने कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है, समस्त मीडिया से अनुरोध है कि आबकारी विभाग से संबंधित सभी जानकारी और खबरों के लिए सहायक जिला आबकारी अधिकारी दृगचंद चतुर्वेदी से संपर्क किया जाए।

पुलिस करेगी जांच – आबकारी आयुक्त

मामले पर आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल ने कहा, मेरी जानकारी में यह नहीं है कि संजीव दुबे ने मारपीट की है। अगर ऐसा हुआ है तो पुलिस अपनी जांच करेगी। ठेकेदार स्वतंत्र हैं कि थाने में शिकायत दर्ज कराएं। उसके बाद कार्रवाई संबंधित थाना पुलिस करेगी। विभाग का ऐसे विवादों से कोई लेना-देना नहीं है।”



Source link