सागर में खाद का अवैध भंडारण, व्यापारी पर FIR: देवरी में टीम ने 3 कमरों से जब्त किया था 848 बोरी खाद; दुकान सील, जांच शुरू – Sagar News

सागर में खाद का अवैध भंडारण, व्यापारी पर FIR:  देवरी में टीम ने 3 कमरों से जब्त किया था 848 बोरी खाद; दुकान सील, जांच शुरू – Sagar News


दुकान से जब्त किया गया 848 बोरी खाद।

सागर के देवरी में अवैध रूप से खाद का भंडारण करने के मामले में कृषि विभाग की शिकायत पर व्यापारी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रशासन ने बुधवार रात व्यापारी की दुकान से 848 बोरी खाद जब्त की थी।

.

सूचना मिलने पर देवरी एसडीएम मुनव्वर खान ने टीम के साथ सहजपुर रोड स्थित सुरेश कुमार जैन की दुकान पर छापा मारा। दुकान के तीन कमरों में डीएपी, एनपीके, सुपर फास्ट और पोटाश खाद की बोरियां मिलीं। जांच में खाद के परिवहन और भंडारण से जुड़े आवश्यक दस्तावेज, रसीदें और विक्रय पंजी नहीं मिली।

कार्रवाई कर दुकान सील की गई।

दुकान सील, जांच शुरू

देवरी थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया ने बताया कि कृषि विभाग की शिकायत पर व्यापारी सुरेश कुमार जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने कार्रवाई के बाद दुकान को सील कर दिया है।



Source link